सोशल मीडिया (Social Media) पर बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी डर जाएंगे. समुद्र किनारे एक महिला ने कुछ ऐसा देखा, जिसे डेड बॉडी (Dead Body) समझकर पुलिस को फोन कर दिया.. लेकिन यह वास्तव में कुछ और ही निकला.
Trending Photos
नई दिल्ली: समुद्र किनारे (Seaside) अनेक प्रकार के जीव-जंतु रहते हैं, जिन्हें देखकर कभी-कभी लोग हैरान हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें किसी जानवर की नहीं हैं. इस तस्वीर को देखकर आप कहेंगे कि यह तो किसी इंसान की लाश है.
एक महिला को समुद्र किनारे डेड बॉडी (Dead Body) के जैसा कुछ नजर आया और उसने पुलिस (Police) को कॉल कर इस बात की जानकारी भी दी. हालांकि पड़ताल में कुछ अलग ही बात पता चली.
डेडी बॉडी समझ महिला ने किया पुलिस को कॉल
इस घटना की तस्वीरें फेसबुक (Facebook) पर Ocean Hour नाम के पेज ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी लगेगा कि यह सच में डेड बॉडी है. लेकिन वास्तव में यह कुछ और ही है. इस बात की जानकारी पुलिस के आने के बाद हुई और तभी लोगों ने चैन की सांस भी ली.
LIVE TV
यह भी पढ़ें- महज कुछ डॉलर की बीयर के बदले टिप में दिए 3000 डॉलर! जानिए शख्स ने क्यों किया ऐसा
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'वेलेंटियर कैथलीन पेरिडो के बीच (Perido Beach) के इंटरकोस्टल साइड (Intercoastal Side) पर टहल रही थी. उसने वहां कुछ ऐसा देखा, जो दूर से डेड बॉडी लग रही थी. दूसरे विजिटर ने पुलिस को बुलाने के लिए 911 पर कॉल कर दिया. तब पता चला, 'डेड बॉडी' वास्तव में एक पुतला था, जिसके ऊपर बहुत सारा समुद्री कचरा था. तस्वीरें देखकर आप भी भयभीत हो जाएंगे.'
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
इस पोस्ट को 16 नवंबर को फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था,2,300 से अधिक प्रतिक्रियाओं के साथ 3,300 से अधिक शेयर किए गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर मैं भी डर गया. पता नहीं लड़की का क्या हुआ होगा.' वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मैं इसे घर ले जाना पसंद करूंगा. हैलोवीन डेकोरेशन के लिए.'ऐसी कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.