Food Order: छोटे बच्चे ने टन में ऑर्डर कर दिया खाना, जब बिल आया तो पिता के होश उड़ गए
topStories1hindi1558600

Food Order: छोटे बच्चे ने टन में ऑर्डर कर दिया खाना, जब बिल आया तो पिता के होश उड़ गए

Online Food: यह सब तब हुआ जब बच्चा अपने पिता का मोबाइल फोन लेकर वीडियो गेम खेल रहा था. पिता को लगा कि बच्चा वीडियो गेम खेल रहा है इसलिए उसने ज्यादा डिस्टर्ब नहीं किया और लड़का मोबाइल में ही व्यस्त रहा. लेकिन इधर इस बच्चे ने ऐसा कांड कर दिया कि पिता की जेब खाली हो गई.

Food Order: छोटे बच्चे ने टन में ऑर्डर कर दिया खाना, जब बिल आया तो पिता के होश उड़ गए

Six Year Old Boy Orders Food: ऑनलाइन फूड ऑर्डर के कई कारनामें चर्चा में आ जाते हैं जब वे या तो ज्यादा महंगे होते हैं या फिर डिलीवरी बॉय अपनी फनी हरकतों के चलते चर्चा में आ जाते हैं. इस कड़ी में हाल ही में अमेरिका से ऐसा मामला सामने आया जब एक छोटे से बच्चे ने गलती से खाना ऑर्डर कर दिया. हैरान करने की बात यह रही कि गलती से इस छोटे से लड़के ने टन में खाना ऑर्डर किया था और जब इसका बिल बच्चे के पिता के पास पहुंचा तो उनके होश उड़ गए.


लाइव टीवी

Trending news