सांप की छलांग देखी है? इस वीडियो में देखिए कितना बुद्धिमान होता है ये जीव, दुर्लभ नजारा कैद
topStories1hindi1552017

सांप की छलांग देखी है? इस वीडियो में देखिए कितना बुद्धिमान होता है ये जीव, दुर्लभ नजारा कैद

Snake Video: जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया तो लोग हैरत में पड़ गए. शायद लोगों ने इससे पहले कभी सांप को इस तरह जंप करते हुए नहीं देखा होगा. वीडियो में दिख भी रहा है कि सांप ने एक छत की मुंडेर से कैसे सामने सड़क पर एक लंबी छलांग लगा दी है.

सांप की छलांग देखी है? इस वीडियो में देखिए कितना बुद्धिमान होता है ये जीव, दुर्लभ नजारा कैद

Snake Jumping On Road From Roof: सोशल मीडिया पर सांपों के तो वैसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं लेकिन कई बार सांप भी अपनी हरकतों से लोगों को चौंका देते हैं. हाल ही में जहां एक सांप ने ऐसे लड़के पर हमला बोला जो उसे बंदूक निकाल कर डरा रहा था. इसी कड़ी में सांप का एक और दुर्लभ वीडियो सामने आया जिसमें उसने एक छत के ऊपर से छलांग लगा दिया.


लाइव टीवी

Trending news