SpiceJet एयर होस्टेस के नए Video ने फिर मचाया तहलका, डांस देख लोग हुए दीवाने
Advertisement
trendingNow11186977

SpiceJet एयर होस्टेस के नए Video ने फिर मचाया तहलका, डांस देख लोग हुए दीवाने

SpiceJet Air Hostess New Video: वायरल सेंशेसन उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) एक और नए गाने पर थिरकती हुई नजर आईं. बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'मुझे तो तेरी लत लग गई' पर एयर होस्टेस ने धमाकेदार अंदाज में डांस करके सभी का दिल जीत लिया है. 

SpiceJet एयर होस्टेस के नए Video ने फिर मचाया तहलका, डांस देख लोग हुए दीवाने

SpiceJet Air Hostess Dance Video: सोशल मीडिया पर SpiceJet की एक एयर होस्टेस काफी पॉपुलर हो चुकी है, क्योंकि आए दिन वह किसी न किसी गाने पर डांस करके लोगों को अपना फैन बना लेती हैं. जी हां, इस बार एक और नए गाने पर थिरकती हुई नजर आईं. बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'मुझे तो तेरी लत लग गई' पर एयर होस्टेस ने धमाकेदार अंदाज में डांस करके सभी का दिल जीत लिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वायरल सेंशेसन उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) का, जो स्पाइसजेट की एक एयर होस्टेस हैं.

एयर होस्टेस के नए डांस वीडियो ने मचाया तहलका

उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर काफी मशहूर हुई हैं. उनके एक और डांस क्लिप ने लोगों में गजब उत्साह भर दिया. वीडियो में, उमा फिल्म 'रेस 2' के पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग 'मुझसे तो तेरी लत गई' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी एयर होस्टेस की ड्रेस पहने और अपना पहचान पत्र पहने हुए, वह गाने की धुनों पर डांस करती हुई दिखाई दीं. वीडियो के बैकग्राउंड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एक हवाई अड्डे के लाउंज क्षेत्र में डांस कर रही हैं. उन्होंने जब गाने के हुक स्टेप को किया तो लोगों को बेहद पसंद आया. वीडियो को केबिन क्रू मेंबर्स में से एक ने रिकॉर्ड किया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UMA MEENAKSHI (@yamtha.uma)

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट स्टार उमा ने कई हैशटैग के साथ वीडियो के कैप्शन में 'मुझे तो तेरी लत लग गई' लिखा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है, यूजर्स केबिन क्रू के ट्रेंडिंग गानों पर डांस करने के इस ट्रेंड को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 6200 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने उनके डांस को पसंद किया और दिल और फायर वाले इमोजी पोस्ट किये. एक यूजर ने लिखा, 'हाय, इतनी खूबसूरत राजकुमारी.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गजब डांस किया, दीवाना बना दिया.'

Trending news