सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस टीचर का VIDEO, अब कैमरे के सामने बताया क्या हुआ था उस दिन
Advertisement
trendingNow11352780

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस टीचर का VIDEO, अब कैमरे के सामने बताया क्या हुआ था उस दिन

Teacher Student Viral Video: इस वीडियो को देखने के बाद तो कई लोग अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए यह कह रहे हैं कि काश हमारे वक्त में भी ऐसी ही टीचर्स होतीं. लेकिन हमें तो गुस्से वाली और सख्त टीचर ही मिलती थीं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस टीचर का VIDEO, अब कैमरे के सामने बताया क्या हुआ था उस दिन

Teacher Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लास रूम का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक छोटा बच्चा शैतानी न करने का वादा करते हुए अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगता है और उन्हें मनाने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखने के बाद तो कई लोग अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए यह कह रहे हैं कि काश हमारे वक्त में भी ऐसी ही टीचर्स होतीं. लेकिन हमें तो गुस्से वाली और सख्त टीचर ही मिलती थीं. वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा बड़ी मासूमियत से अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगते हुए अपनी नाराज टीचर को मनाने की कोशिश करता दिख रहा है.

बिहार नहीं बल्कि प्रयागराज का है वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में एक टीचर अपने छात्र से कहती हैं- 'मैं आपसे बात नहीं करूंगी, आप बार-बार ये करते हो.' जिस पर वो बच्चा माफी मांगते हुए कहता है- 'अबसे ऐसा नहीं करुंगा.' लेकिन एक सवाल सबके मन में है कि आखिर ये वीडियो है कहां का और ये टीचर कौन है? इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में 'छपरा जिला' नाम का एक ट्विटर हैंडल भी था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का वीडियो है. लेकिन यह सच नहीं है.

टीचर का नाम विशाखा त्रिपाठी

जब हमने इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये वीडियो बिहार के छपरा का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट का है और वायरल वीडियो में दिख रही टीचर विशाखा त्रिपाठी (Vishakha Tripathi) हैं. जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर और भी बच्चों के प्यारे-प्यारे वीडियोज मिले हैं. उन्होंने इस वीडियो को इसी महीने, 3 सितंबर को शेयर किया था. विशाखा त्रिपाठी प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं.

देखें वीडियो-

 

टीचर ने बताया क्या हुआ था उस दिन

वहीं, वायरल वीडियो की टीचर विशाखा त्रिपाठी ने इस पूरे मामले के बारे में खुलकर बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. उनका कहना है कि बच्चे कई बार गलती करते हैं. लेकिन अगर हम उन्हें प्यार से समझाएं तो वो मान जाते हैं. कई बार टीचर्स इन बच्चों पर गुस्सा हो जा जाते हैं, मारते भी हैं लेकिन हमें इससे बचना चाहिये. उन्हें प्यार से टैकल करना चाहिये.

रिपोर्ट - मोहम्मद गुफरान

Trending news