Trending Photos
Trending: किचन में ज्यादातर लोग कंप्यूटर का मदरबोर्ड या सीपीयू इस्तेमाल नहीं करते, ये तो सब जानते हैं. लेकिन एक वायरल वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो में मशहूर यूट्यूबर लेट्स टेक कुछ अलग तरह का कुकिंग एक्सपेरिमेंट दिखा रहे हैं. वो मदरबोर्ड के प्रोसेसिंग चिप पर एक छोटा सा आमलेट और आलू का पराठा बनाते हैं. वीडियो में वो पहले सीरिंज से प्रोसेसिंग चिप पर सावधानी से आमलेट का घोल डालते हैं और उसे अच्छे से पकने देते हैं. फिर वो गर्म चिप पर तेल लगाकर आलू का पराठा बनाना शुरू कर देते हैं.
कंप्यूटर से निकाला चिप और बना डाला आलू का पराठा
वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने मैश हुए आलू को आटा के ऊपर रखा और उसे गोल करके इतना छोटा बनाया कि वो मदरबोर्ड के प्रोसेसिंग चिप पर रखा जा सके. इस छोटे से आलू के पराठे को मदरबोर्ड पर रखने के बाद वो उसे अच्छे से पकने देता है. इस अनोखे कुकिंग एक्सपेरिमेंट के दौरान वो ये बताते हैं कि वो इस काम के लिए पुराने CPU का इस्तेमाल कर रहे थे और लोगों को लैपटॉप के CPU पर ये ट्राई नहीं करना चाहिए. उन्होंने ये भी दावा किया कि प्रोसेसिंग चिप इस्तेमाल करने से खराब नहीं हुआ, बस थोड़ा गंदा हो गया.
वीडियो पर आए ढेर सारे रिएक्शन
इस वीडियो को "CPU पर आलू का पराठा बनाना" नाम दिया गया है और इसे अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स में लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन दिए हैं. Swiggy India ने कमेंट में लिखा, "मां के हाथ का खाना (नहीं), मदरबोर्ड पर बना खाना (सही)". एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में लिखा, "समझ नहीं आया! जब पापा पीसी के अंदर चिपचिपाहट के बारे में पूछेंगे तो उन्हें क्या जवाब दूं?" किसी ने तो मजाक में "सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट" का नाम बदलकर "कुकिंग पराठा का बर्तन" रख दिया.