Viral Video: मोबाइल चोर को उल्टी पड़ी होशियारी, ट्रेन के खिड़की पर लटककर किया 15 किमी का सफर; मांगता रहा जान की भीख
Advertisement
trendingNow11353321

Viral Video: मोबाइल चोर को उल्टी पड़ी होशियारी, ट्रेन के खिड़की पर लटककर किया 15 किमी का सफर; मांगता रहा जान की भीख

Viral Video of a thief: चोर रेलवे प्लेटफार्म पर टहलकर मोबाइल झपट कर भागने वाला था. वह ऐसा तब करता था जब ट्रेन चलने वाली होती थी. लेकिन यह दांव उसपर उलटा पड़ गया. इस बार ट्रेन की खिड़की के आसपास टहल रहे चोर को लोगों ने ट्रेन के अंदर से ही दबोच लिया. 

Viral Video: मोबाइल चोर को उल्टी पड़ी होशियारी, ट्रेन के खिड़की पर लटककर किया 15 किमी का सफर; मांगता रहा जान की भीख

Viral Video: इंटरनेट पर फिलहाल ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें चोर के शब्द उल्टे सुनाई दे रहे हैं. आमतौर पर जब कोई चोर पकड़ा जाता है तो वो कहता है कि मुझे छोड़ दो. लेकिन इस वायरल वीडियो में चोर कह रहा है कि उसे छोड़ना मत. दरअसर यह एक चलती ट्रेन का वीडियो है. 

मोबाइल झपट कर भागने का था इरादा

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

दरअसल यह चोर रेलवे प्लेटफार्म पर टहलकर मोबाइल झपट कर भागता था. वह ऐसा तब करता था जब ट्रेन चलने वाली होती थी. लेकिन यह दांव उसपर उलटा पड़ गया. इस बार ट्रेन की खिड़की के आसपास टहल रहे चोर को लोगों ने ट्रेन के अंदर से ही दबोच लिया. इसी बीच ट्रेन ने तेज स्पीड पकड़ ली और सीधे अगले स्टेशन पर जाकर ही रुकी. यात्रा के दौरान ये चोर लोगों से अपील करता है कि उसे मत छोड़ो वरना वह मर जाएगा.

चोर पर आया लोगों को तरस

यात्रा में चोर पर तरस खाते हुए लोगों ने चोर को कसकर पकड़ कर रखा. इस दौरान चोर के हाथों में काफी दर्द हो रहा था, उसकी तकलीफ उसके चेहरे से दिखाई दे रही है. यह वायरल वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है. यह घटना बुधवार रात साढ़े 10 बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में साहेबुपर कमाल-उमेशनगर के बीच की बताई जा रही है. यात्री चोर को खिड़की से 15 km तक लटकाए खगड़िया तक ले गए.

ट्रेन ने पकड़ ली रफ्तार

वायरल वीडियो में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये चोर ट्रेन की खिड़की के पास फोन झपटने के लिए आया था. जैसे ही ये झपटमारी की वारदात को अंजाम देना वाला था, तभी ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली. चोर की लाचारी को देखते हुए लोगों ने चोर को नहीं छोड़ा. वहीं चोर भी लगातार लोगों से अपील करता रहा कि उसने गलती की है, प्लीज उसे मत छोड़ना.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news