Happy Friendship Day: अपने दोस्तों को दिलाएं उनके खास होने का एहसास, शेयर करें ये कोट्स
Advertisement
trendingNow12359661

Happy Friendship Day: अपने दोस्तों को दिलाएं उनके खास होने का एहसास, शेयर करें ये कोट्स

Happy Friendship Day Quotes: हर साल 4 अगस्त को दुनिया के कई देशों में दोस्ती के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोगों को लाइफ में फ्रेंडशिप का महत्व बताने के लिए बहुत जरूरी है. आप भी अपने यार-साथियों को ये कोट्स शेयर करके स्पेशल फील करवा सकते हैं.

Happy Friendship Day: अपने दोस्तों को दिलाएं उनके खास होने का एहसास, शेयर करें ये कोट्स

International Friendship Day 2024: हमारे पैदा होने से लेकर बड़े होने तक दोस्ती ही वो रिश्ता है, जो हम खुद से बनाते हैं. यह खास रिश्ता हमें बना बनाया नहीं मिलता है बल्कि हम अपने दोस्त खुद चुनते हैं, जिनके साथ हंसना-खेलना और लाइफ के सभी जरूरी कामों में शामिल होना होता है.

दोस्तों के लिए कोट्स (International Friendship Day Quotes 2024)

1. करनी है खुदा से गुज़ारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले. हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले.  अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

2. खूबिया मिलती है तो शादी होती है, मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है. फ्रेडशिप डे मुबारक हो.

3. लकीरें तो हमारी भी कुछ ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है. Happy Friendship Day 2024

4. सावन की बूंदों जैसा है यार मेरा, जो मेरी मायूसी को जड़ से मिटा देता है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त.

5. सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नही देते हैं, न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में. अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मुबारक हो.

6. वक्त बदल गया लोग बदल गए, नहीं बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त. फ्रेंडशिप डे मुबारक हो मेरे दोस्त.

7. मेरे दोस्तों ने मुझे जीना सिखाया है, मेरी आँखों की नमी को खुशियों से मिटाया है. सभी दोस्तों को मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई.

8. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

Happy International Friendship Day

क्या है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास?
साल 2011 में संयुक्त राज्य ने आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत की थी. दोस्ती के लिए डेडिकेटेड यह दिन कई देशों में 30 जुलाई, वहीं कई जगह अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है.
 
कब मनाया गया पहला अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस?
इस दिन को पहली बार पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को मनाया गया था. वहां के डॉक्टर रामोन आर्टेमियो ब्राचो ने इस दिन को सेलिब्रेट करने का प्रस्ताव रखा था.

क्या है इस साल की थीम? (International Friendship Day 2024 Theme)
इस साल अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवास का थीम 'विविधता को अपनाना, एकता को बढ़ावा देना' है.

Trending news