Video: रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने वाली लड़की को पुलिस ने पकड़ा, कैमरे के सामने बोली- गलती हो गई, माफ कर दो
Advertisement
trendingNow12015823

Video: रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने वाली लड़की को पुलिस ने पकड़ा, कैमरे के सामने बोली- गलती हो गई, माफ कर दो

Seema Kanojiya: सीमा कन्नौजिया नाम की इंफ्लुएंसर ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर अजीबोगरीब डांस किया, जिसकी शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और फिर बाद में थाने में जाकर पुलिस ने सभी से माफी मांगी.

 

Video: रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने वाली लड़की को पुलिस ने पकड़ा, कैमरे के सामने बोली- गलती हो गई, माफ कर दो

Mumbai Railway Station: आज के दौर में सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए इंफ्लुएंसर्स कुछ भी करने को तैयार होते हैं. फॉलोअर्स पाने की चाहत में ये इंफ्लुएंसर्स आम लोगों को परेशान करने वाले तरीके अपना रहे हैं. सोशल मीडिया ऐसे कंटेंट से भरा पड़ा है जहां ये इंफ्लुएंसर्स सुर्खियां बटोरने के लिए अजीब हरकतें करते देखा जा सकता है. कुछ ऐसे आइडिया लेकर आते हैं जो न सिर्फ आम पब्लिक को बल्कि वीडियो देखने वाले यूजर्स को भी बुरा लगता है. हाल ही में, एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके बार पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. सीमा कन्नौजिया नाम की इंफ्लुएंसर ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर अजीबोगरीब डांस किया, जिसकी शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और फिर बाद में थाने में जाकर पुलिस ने सभी से माफी मांगी.

रेलवे स्टेशन पर रील बनाना पड़ा भारी

सीमा कनौजिया नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई के बाद सार्वजनिक माफी जारी की. वह मुंबई रेलवे स्टेशन के अंदर अजीबोगरीब डांस करते हुए देखी गई थी. उनकी इस हरकत पर यात्रियों को असुविधा हुई थी. सीमा कनौजिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने माफीनामे का वीडियो शेयर किया. वीडियो में सीमा को दो पुलिस कर्मियों के बीच में खड़े देखा जा सकता है. इस वीडियो में सीमा ने कहा, “मैंने जो वीडियो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) पर बनाया था वह वायरल हो गया और 70-80 मिलियन बार देखा गया. यह अनैतिक और अपराध था क्योंकि मुझे सार्वजनिक मंच पर ऐसे वीडियो नहीं बनाने चाहिए थे."

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Kanojiya (@seemakanojiya87)

 

हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

सीमा ने आगे कहा, "सभी यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स को ऐसे वीडियो बनाने से बचना चाहिए और यात्रियों को असुविधा पैदा करने के लिए मैं माफी मांगती हूं." माफीनामा वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रेलवे प्लेटफार्म्स और ट्रेनों के अंदर वीडियो या रील न बनाएं. यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह अपराध है. मुझे अंधेरी और सीएसएमटी में रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बनाने का दुख है." माफीनामा वाला वीडियो देखने के बाद कई सारे नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "प्रिय पुलिस कृपया उसे हमेशा के लिए पकड़ कर रखें और उसे मत छोड़ें." एक अन्य ने लिखा, "मुंबई पुलिस द्वारा अच्छा कदम."

Trending news