Twitter CEO Serve Coffee: लंदन स्थित ट्विटर के ऑफिस में सीईओ पराग अग्रवाल को अपने कर्मचारियों से कॉफी के ऑर्डर लेते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने कॉफी सर्व भी की. इस इवेंट की फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
Twitter CEO Parag Agrawal: ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने पिछले सप्ताह लंदन में कई व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लिया. उस दौरान अग्रवाल ने कर्मचारियों को कॉफी परोसी. लंदन स्थित सोशल मीडिया के दिग्गज कार्यालय में, अग्रवाल को कॉफी के ऑर्डर लेते देखा गया. उस दिन ट्विटर, यूके के प्रबंध निदेशक दारा नासर भी ड्यूटी पर थे. वहीं, ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने कॉफी के साथ लिए जाने वाली कुछ कुकीज परोसी. पराग अग्रवाल की यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो भी था.
पराग अग्रवाल को 2021 में बनाया गया CEO
बता दें कि नवंबर 2021 में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के फर्म छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी का सीईओ बनाया गया था. मई 2022 में अग्रवाल ने दो प्रसिद्ध कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था. इनमें उपभोक्ता उत्पादों के प्रमुख कायवन बेकपोर और राजस्व प्रमुख ब्रूस फाल्क शामिल थे.
week @TwitterUK with @paraga and @nedsegal in town serving and chats pic.twitter.com/ribEW7MLMY
— Rebecca (@RebeccaW) July 1, 2022
वीचैट की तरह हो ट्विटर
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले एक सर्व-सम्मत बैठक में ट्विटर कर्मचारियों को संबोधित किया था. मस्क के अनुसार, वह चाहते हैं कि ट्विटर चीन में वीचैट के समान एक सुपर ऐप के रूप में विकसित हो. वहीं, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कॉफी काउंटर पर कर्मचारियों की सेवा करते हुए देखा गया. उनको ट्विटर के लंदन कार्यालय में कॉफी ऑर्डर लेते देखा गया.
एलन मस्क ने दिया ये बयान
हालांकि, इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि उनका 44 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव तब तक आगे नहीं बढ़ेगा, जब तक ट्विटर इंक यह सबूत नहीं दिखा देती कि उसके कुल यूजर्स में स्पैम बॉट एकाउंट 5% से कम हैं. साथ ही मस्क ने ऐसा संकेत दिया था कि वो कंपनी का कम दाम चुकाना चाहेंगे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV