Trending Photos
Practical Learning Video: नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) बिना किसी शक के पूर्वोत्तर के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. दूसरे नेताओं से अलग, ये मंत्री अपने हंसाने वाले चुटकुलों और आम लोगों के मुद्दों पर सरल राय देने के लिए जाने जाते हैं. अब वो एक और अच्छे काम के लिए सुर्खियों में हैं. बच्चों में पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक बेहद ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप टीचर को प्रैक्टिकल तरीके से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
स्कूल में टीचर कुछ अनोखे तरीके से सिखा रहे
प्राइमरी स्कूल की क्लास में बच्चों को अपनी सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इसके बाद एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वीडियो बनाने का फैसला लिया और सभी स्कूली बच्चों के सामने सब्जियों को रख दिया. वीडियो में मौजूद प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एक टीचर द्वारा क्रिएटिव तरीके से पढ़ाते हुए देखा जा सकता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ा, हर स्टूडेंट की मेज पर कई प्रकार की सब्जियां रखी हुई दिखाई दी. जब टीचर उनके पास जाते हैं और उन्हें उनके नाम से बुलाते हैं, तो वे हर सब्जी को नाम से पहचानते हैं.
The Impact of Practical Education on Quick Recall.
हर स्कूल में ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए और हर शिक्षक ऐसा! pic.twitter.com/n5Vq9O1RiU
— Temjen Imna Along (@AlongImna) December 18, 2023
पढ़ाने का नया तरीका सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ये नया तरीका न सिर्फ बच्चों को चीज़ें जल्दी याद करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें भारत के अलग-अलग सब्जियों से भी मिलवाता है. इसमें बच्चे सब्जियों को छूते हैं, देखते हैं और उनके बारे में सीखते हैं, जो किताबों से पढ़ने से ज़्यादा दिलचस्प और यादगार होता है. इस तरीके का वीडियो देखकर नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग इतने खुश हुए कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर पर सबके साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, "जल्दी याद करने पर काम के हिसाब की पढ़ाई का असर! हर स्कूल में ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए और हर शिक्षक ऐसा!" तो ये रहा एक मजेदार तरीका जिससे बच्चे न सिर्फ जल्दी सीखते हैं बल्कि उन्हें प्रकृति के बारे में भी पता चलता है.