VIDEO: बिल्डिंग की खिड़की से अचानक बरसने लगे नोट, नीचे लूटने लगे लोग
Advertisement
trendingNow1599315

VIDEO: बिल्डिंग की खिड़की से अचानक बरसने लगे नोट, नीचे लूटने लगे लोग

छापेमारी के दौरान इस ऑफिस की खिड़की से अचानक से नोटों के बंडलों को नीचे फेंकने का सिलसिला शुरू हुआ. 

VIDEO: बिल्डिंग की खिड़की से अचानक बरसने लगे नोट, नीचे लूटने लगे लोग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बिल्डिंग की खिड़की से अचानक नोटों के बंडल नीचे फेंके गए. इस दौरान कई नोटों के बंडल खुल गए और नोट सड़क पर बिखर गए. अचानक हवा में उड़ते नोटों को जब लोगों ने देखा तो लूटने लगे. कुछ लोगों ने इस नजारे का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. कोलकाता के बैनटिंक स्ट्रीट स्थित एक बिल्डिंग हॉक मर्चेंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में बुधवार को डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने छापेमारी की थी. 

इसी दौरान इस ऑफिस की खिड़की से अचानक से नोटों के बंडलों को नीचे फेंकने का सिलसिला शुरू हुआ. 

खिड़की से गिराए जा रहे नोट बिल्डिंग परिसर के अंदर और बाहर दोनों तरफ गिरे. बिल्डिंग परिसर के अंदर तो गार्ड इसे समेटने में जुट गए वहीं बाहर लोगों में नोट लूटने की होड़ मच गई. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह नोट किसने फेंके. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिल्डिंग के छठे फ्लोर से यह नोट नीचें फेंके जा रहे थे. फिलहाल डीआरआई और कोलकाता पुलिस की तरफ से इस मामले के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. 

Trending news