Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीब फोटो (Weird Photo) को वायरल (Viral Photo) होने में जरा भी समय नहीं लगता है. कई बार ऐसी चीजें शेयर हो जाती हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-भले लोग भी चौंक जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक घोड़े की फोटो वायरल (Weird Horse Viral Photo) हुई है, जिसने अपने दो पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Jeans Suspenders) पहने हुए हैं. इस घोड़े का फैशन सेंस (Fashion Sense) देखकर लोग हैरान हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर बेन वोयटास (Ben Voytas) नामक शख्स ने अपने घोड़े का फोटो (Horse Photo) शेयर की है. यह अजीब फोटो (Weird Photo) ट्विटर पर गजब वायरल (Twitter Viral Photo) हो रही है. इस फोटो में एक घोड़ा नजर आ रहा है, जो अपने आगे के दोनों पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Horse Wearing Jeans Suspenders) पहने हुए हैं. लंबाई ज्यादा होने की वजह से उनको नीचे से मोड़ा हुआ भी है.
My wife’s horse has a problem with flies bothering his leg wound so she harnessed her Doctoral degree and fashioned him jean suspenders… pic.twitter.com/BQOsOthyL3
— Ben Voytas (@BenVoytas) July 18, 2021
बेन वोयटास (Ben Voytas) ने घोड़े की फोटो (Horse Photo) शेयर करते हुए लिखा- मेरी पत्नी के घोड़े के पैर पर घाव हो गया था. उस पर मक्खियां लगने से बचाने के लिए मेरी पत्नी ने अपनी डॉक्टर की डिग्री का बखूबी इस्तेमाल किया. उसके पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Jeans Suspenders) पहना कर नया फैशन बना दिया. इस फोटो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट (Retweet) कर चुके हैं और 64 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें- Video: अखबार को देखते ही इशारा करने लगता है ये बच्चा, मां-बाप भी हैं हैरान
इस वायरल फोटो (Viral Photo) पर आने वाले कमेंट्स आपको हैरान कर देंगे. लोग घोड़े को अजब-गजब जींस में देखकर काफी चौंक गए हैं. हालांकि उन्हें लेडी डॉक्टर (Lady Doctor) की यह तरकीब काफी समझदारी भरी लग रही है.