Viral Photo: जींस में बदला घोड़े का लुक, इंटरनेट पर मचाई धूम
Advertisement
trendingNow1947074

Viral Photo: जींस में बदला घोड़े का लुक, इंटरनेट पर मचाई धूम

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक घोड़े की अजीब फोटो (Weird Photo) वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस घोड़े ने अपने आगे के दो पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Weird Horse Wearing Jeans Suspenders) पहने हुए हैं.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीब फोटो (Weird Photo) को वायरल (Viral Photo) होने में जरा भी समय नहीं लगता है. कई बार ऐसी चीजें शेयर हो जाती हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-भले लोग भी चौंक जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक घोड़े की फोटो वायरल (Weird Horse Viral Photo) हुई है, जिसने अपने दो पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Jeans Suspenders) पहने हुए हैं. इस घोड़े का फैशन सेंस (Fashion Sense) देखकर लोग हैरान हैं.

  1. डिजिटल दुनिया में मची घोड़े की धूम
  2. जींस पहने हुए आया नजर
  3. लेडी डॉक्टर ने घाव पर लगाया दिमाग
     

फैशन में है घोड़े का जलवा

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर बेन वोयटास (Ben Voytas) नामक शख्स ने अपने घोड़े का फोटो (Horse Photo) शेयर की है. यह अजीब फोटो (Weird Photo) ट्विटर पर गजब वायरल (Twitter Viral Photo) हो रही है. इस फोटो में एक घोड़ा नजर आ रहा है, जो अपने आगे के दोनों पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Horse Wearing Jeans Suspenders) पहने हुए हैं. लंबाई ज्यादा होने की वजह से उनको नीचे से मोड़ा हुआ भी है.

पैर में घाव की वजह से किया ऐसा

बेन वोयटास (Ben Voytas) ने घोड़े की फोटो (Horse Photo) शेयर करते हुए लिखा- मेरी पत्नी के घोड़े के पैर पर घाव हो गया था. उस पर मक्खियां लगने से बचाने के लिए मेरी पत्नी ने अपनी डॉक्टर की डिग्री का बखूबी इस्तेमाल किया. उसके पैरों में जींस सस्पेंडर्स (Jeans Suspenders) पहना कर नया फैशन बना दिया. इस फोटो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट (Retweet) कर चुके हैं और 64 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें- Video: अखबार को देखते ही इशारा करने लगता है ये बच्चा, मां-बाप भी हैं हैरान

लोगों ने जताई हैरानी

इस वायरल फोटो (Viral Photo) पर आने वाले कमेंट्स आपको हैरान कर देंगे. लोग घोड़े को अजब-गजब जींस में देखकर काफी चौंक गए हैं. हालांकि उन्हें लेडी डॉक्टर (Lady Doctor) की यह तरकीब काफी समझदारी भरी लग रही है.

ऐसी वायरल फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news