Sher Aur Sanp Ka Video: सांप को छेड़ना शेर को पड़ गया भारी, उछलकर किया ऐसा अटैक कि वनराज की हालत हो गई खराब
Advertisement
trendingNow11557376

Sher Aur Sanp Ka Video: सांप को छेड़ना शेर को पड़ गया भारी, उछलकर किया ऐसा अटैक कि वनराज की हालत हो गई खराब

Viral Lion and Snake Video: जंगल में एक जगह बैठे सांप को छेड़ना शेर को भारी पड़ गया. गुस्साए सांप ने ऐसा अटैक किया कि शेर बुरी तरह घबरा गया. 

Sher Aur Sanp Ka Video: सांप को छेड़ना शेर को पड़ गया भारी, उछलकर किया ऐसा अटैक कि वनराज की हालत हो गई खराब

Sher Ka Video: जंगल का अपना अपना एक अलग ही कानून होता है, जिसे वहां रहने वाले सभी जीव-जंतुओं को मानना पड़ता है. वो नियम ये है कि सभी जीव अपने अपने इलाके में सर्वश्रेष्ठ हैं और वहां पर कोई भी उनसे पंगा नहीं लेगा. अगर कोई इस नियम को भंग करने की कोशिश करता है तो फिर उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है. हालांकि यह बात एक युवा बब्बर शेर नहीं समझ पाया और जल्द ही उसे गुस्ताखी का दंड भुगतना पड़ गया. 

सांप को छेड़ने लगता है शेर

सोशल मीडिया पर अजगर और युवा शेर का एक वीडियो (Viral Lion and Snake Video) वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक अजगर जंगल में लेटा हुआ है. तभी एक युवा शेर मस्ती के मूड में वहां पहुंचता है. वह पहले तो उसे ध्यान से देखता है. इसके बाद मुंह से उसे छेड़ने लगता है. खुद पर खतरा देख अजगर अपना मुंह खोलकर शेर पर झपट्टा मारता है. यह देख सकपकाया शेर एकदम से पीछे हट जाता है, जिससे वह अजगर के चंगुल में आने से बच जाता है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wildma (@wildmaofficial)

चुपचाप निकल जाता है घबराया शेर

इस हमले से घबराया युवा शेर ((Viral Lion and Snake Video)) चुपचाप वहां से निकल लेने में ही अपनी भलाई समझता है. उसके जाने के बाद अजगर भी अपनी जगह आराम से बैठ जाता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wildmaofficial हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसके साथ के कैप्शन में लिखा गया है, ‘सांप ने शावक को बड़ा पाठ पढ़ा दिया.’ 

लोग कर रहे मजेदार कमेंट

इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, 'सांप को भी इतना गुस्सा आ सकता है यकीन नहीं होता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शेर को भी आखिर जंगल का कानून समझ में आ गया होगा.' अब वह दोबारा से उसे तोड़ने की कोशिश नहीं करेगा. एक यूजर हैरानी जताते हुए लिखता है, 'जंगल में हर कोई अपने आप में छुपा रूस्तम है.' 

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news