Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों के डांस वीडियो (Dance Video) काफी वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो (Viral Video) में मस्त होकर डांस करते बच्चों को देखकर किसी का भी दिन बन जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों के अजब-गजब डांस वीडियो (Weird Dance Video) खूब पसंद किए जाते हैं. इन दिनों एक छोटे बच्चे का डांस काफी ट्रेंड (Trending) कर रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media Trends) साइट ट्विटर (Twitter) पर कुछ बच्चों का वीडियो वायरल (Kids Dance Viral Video) हो रहा है. इस डांस वीडियो (Dance Video) में स्कूल यूनिफॉर्म (Kids In School Uniform) पहने हुए बच्चों का झुंड है. उन्हीं के बीच में एक छोटा बच्चा है, जो सादा कपड़ों में नजर आ रहा है. यह बच्चा अपनी ही धुन में डांस करते हुए नजर आ रहा है. यह खुद में ही इस कदर मस्त है कि उसे देखकर बाकी बच्चे भी डांस करने लग जाते हैं.
Twitter right now pic.twitter.com/NiANFCk538
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 8, 2021
पूरी जिंदगी में बचपन का दौर (Childhood) सबसे खूबसूरत होता है. बच्चों के चेहरे पर नजर आती मासूमियत से बेहतर कुछ नहीं होता है. सोशल मीडिया (Social Media Trends) साइट ट्विटर पर ट्रेंड (Twitter Trend) कर रहा यह वीडियो (Trending Video) उमाशंकर सिंह ने शेयर किया है. इस वीडियो (Viral Video) पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सभी को बच्चों का यह खूबसूरत अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें- एक वीडियो पर मिली 14 साल जेल की सजा, 90 लाख व्यूज के बाद YouTuber का हुआ ऐसा हाल
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे 1000 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट (Retweet) किया है और 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है.