Viral Video: अचानक जंगलियों की तरह नाचने लगा शख्स, मालिक का पागलपन देख कुत्ते ने किया कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow11028076

Viral Video: अचानक जंगलियों की तरह नाचने लगा शख्स, मालिक का पागलपन देख कुत्ते ने किया कुछ ऐसा

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

Viral Video: अचानक जंगलियों की तरह नाचने लगा शख्स, मालिक का पागलपन देख कुत्ते ने किया कुछ ऐसा

Dog Viral Video: अगर आपको कुत्ते बेहद पसंद हैं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. कुत्ते कभी-कभी कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे आपका दिन बन जाता है. सोशल मीडिया पर डॉगी के कई सारे वीडियो बेहद वायरल होते रहते हैं. उन्हीं में से एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है. यदि आपने कभी एक शख्स और कुत्ते के बच्चे के बीच डांस बैटल को नहीं देखा है, तो आपने इंटरनेट पर बेहद ही दिल छू लेने वाले वीडियो को मिस किया है. चलिए देखते हैं ट्विटर पर वायरल होने वाले वीडियो को.

  1. कुत्ते ने उतारी अपने मालिक की नकल
  2. मालिक को देखकर झूमकर नाचने लगा कुत्ते का बच्चा
  3. ट्विटर पर वीडियो जमकर हुआ वायरल

कुत्ते ने उतारी अपने मालिक की नकल

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के बच्चे का वीडियो जमकर देखा जा रहा है, जिसमें वह अपने मालिक के स्टाइल को कॉपी कर रहा है. अचानक वह शख्स जंगलियों की तरह नाचने लग जाता है. मालिक के पागलपन को देखने के बाद कुत्ते ने जो किया वह देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. शख्स पहले उछल-उछलकर चारों तरफ नाचने लग जाता है. इसके बाद कुत्ते के बच्चे ने उसे देखकर कॉपी करने की कोशिश की.

 

 

मालिक को देखकर झूमकर नाचने लगा कुत्ते का बच्चा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो 2.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक छोटा पग एक आदमी के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है जो कुछ डांस बैटल की तरह दिखाई देता है. यह वीडियो इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीजों में से एक है. वीडियो में, आदमी ने उछल-कूद करके दिखलाया और फिर पग (कुत्ते के बच्चे) ने सुपर क्यूट तरीके से उसकी नकल करने की कोशिश की. वीडियो को ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'डांस बैटल विद ए पपी.' वीडियो को 20,000 से अधिक लाइक और 3,300 रीट्वीट मिल चुके हैं. 

देखें वीडियो-

Trending news