Trending Photos
नई दिल्ली: भारत विविधताओं से भरा देश है. यहां हर राज्य के अपने कुछ खास त्योहार (Festival) और रस्में हैं. हर जगह का खान-पान, पहनावा और शादी का तौर-तरीका तक अलग है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). यह वीडियो (Bride Groom Video) साउथ इंडियन वेडिंग (South Indian Wedding) का लगा रहा है और इसमें दुल्हन रस्मों (Wedding Rituals) के बीच में रोते हुए नजर आ रही है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो (Bride Groom Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). इस वीडियो (Bride Video) में दुल्हन हाथ जोड़कर बैठी हुई है. उसके आस-पास कई रिश्तेदार हैं, जो रस्मों का हिस्सा बनने के लिए दूल्हा-दुल्हन को घेरकर खड़े हैं. तभी अचानक दुल्हन रोने लग जाती है. सभी का पहनावा देखकर साफ पता चल रहा है कि यह वीडियो किसी साउथ इंडियन वेडिंग (South Indian Wedding Video) में बनाया गया है.
दूल्हा जैसे ही सामने आकर दुल्हन के गले में मंगलसूत्र (Mangalsutra) बांधता है, वह रोने लग जाती है. कमाल की बात है कि दुल्हन इतनी तेज रो रही थी कि उसके आंसू आंखों से निकलते हुए गालों तक आने लगे थे. तभी एक महिला रिश्तेदार आगे आकर उसके आंसू पोछ देती है. वीडियो में दुल्हन के रोने का कारण समझ में नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जानिए रेलवे स्टेशन पर सुनाई देने वाली इस आवाज का अजीब सच
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर दुल्हन के रोने का कारण समझ पाना मुमकिन नहीं है. हो सकता है कि दुल्हन खुशी में रो रही हो या शायद किसी और कारण से.