Trending Photos
Virat Kohli Lookalike: एक महीने तक चले कोटे के खिलाफ प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने 5 अगस्त को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं. बाद में प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी हो गए. देश में जश्न का माहौल था और प्रदर्शनकारी सड़कों पर जश्न मना रहे थे. हैरानी की बात है कि जश्न के दौरान एक ऐसा व्यक्ति देखा गया जो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से काफी मिलता-जुलता था. वीडियो में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टोपी पहने और एक दोस्त के कंधे पर बैठे यह शख्स नारे लगा रहा था.
यह भी पढ़ें: चांद पर खेला जाए ओलंपिक तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाई खूबसूरत तस्वीरें
विराट कोहली का हमशक्ल
विराट कोहली से मिलते-जुलते इस शख्स का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसे एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया. वीडियो के साथ लिखा था, "किंग कोहली चटगांव, बांग्लादेश की सड़कों पर जीत का जश्न मनाने पहुंचे." एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, "कोहली ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला, यार!" एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, "किंग कोहली चटगांव में जश्न में शामिल हुए - क्या पल है!" विराट कोहली को टैग करते हुए एक यूजर ने मजाक-मजाक में पूछा, "तुम यहां क्या कर रहे हो।" एक ने तो यह लिखा, "अच्छे से खोजो किंग कोहली ही नहीं मेसी भी छुपा होगा."
King Kohli joins the victory celebration at the streets of Chattogram, #Bangladesh pic.twitter.com/zxl5opkbEq
— Zeyy (@zeyroxxie) August 5, 2024
यह भी पढ़ें: उम्र कम करने वाली जगह! 65 साल का शख्स कुछ ही मिनटों में दिखने लगा 35 साल का, कैसे?
बांग्लादेश में क्यों हो रहा प्रदर्शन?
आपको बता दें कि बांग्लादेश की कोटा प्रणाली ने कुछ समूहों के लिए 56% सरकारी पद आरक्षित कर दिए हैं - जिसमें 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए 30% पद शामिल हैं. जुलाई में, छात्रों द्वारा भेदभावपूर्ण नीति कहे जाने वाले विरोध प्रदर्शन शुरू हुए और पूरे देश में फैल गए. यही वजह है कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा.