Standard marriage: इन शाही होटलों में होती है फिल्म जगत की हस्तियों की शादी, यहां का खर्च जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
topStories1hindi1624019

Standard marriage: इन शाही होटलों में होती है फिल्म जगत की हस्तियों की शादी, यहां का खर्च जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

Wedding place: जैसलमेर में बना सूर्यगढ़ होटल बहुत ही आलीशान है. ये करीब 65 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. यहां पर शादी करने में खर्च एक करोड़ रुपये से अधिक आता है. इस होटल का सिर्फ किराया एक दिन का एक करोड़ रुपये है.

Standard marriage: इन शाही होटलों में होती है फिल्म जगत की हस्तियों की शादी, यहां का खर्च जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

5 Sitara hotels: फिल्म जगत के लोगों की शादियां हमेशा सुर्खियों में क्यों रहती है क्योंकि उनकी शादी बड़े और शाही होटलों में संपन्न होती है. जहां काेई आम आदमी पहुंच ही नहीं सकता है. यहां का किराया आपको हैरान कर देने वाला है. इन होटलों में आपको विशेष सुविधाएं मिलेंगी. होटल के अंदर पहुंचते ही वहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है. इन होटलों में एक दिन का किराया लगभग एक करोड़ रुपये है. हर जगह का किराया अलग-अलग रखा गया है. यहां के सभी शेफ बाहर से आते हैं जो कि आपको शाही खाना परोसते हैं. इसके अलावा इन होटलों में ऐसी डिश मिलती है, जिसके बारे में शायद ही पहले कभी आपने सुना व चखा होगा.


लाइव टीवी

Trending news