Wedding Video: दुल्हन ने मंडप में भाई के बजाय बहन से करवाई ये रस्म, ताकते ही रह गए शादी में आए मेहमान
Bride Sister Ritual: एक दुल्हन ने इस रस्म को निभाने के लिए अपने चचेरे भाइयों की बजाय अपनी बहन को चुना, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दुल्हन ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया.
Trending Photos
)
Bride Groom Video: भारतीय शादियां केवल खाने-पीने, डांस और सेलिब्रेशन के ही बारे में नहीं हैं. शादी के दौरान सदियों पुरानी परंपराओं और रीति-रिवाजों का भी विशेष महत्व होता है. हालांकि, समय के साथ कई लोग रूढ़िवादी सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे रहे हैं और पितृसत्तात्मक रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं, जबकि अपनी खुद की नई परंपराओं के साथ सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक रस्म के लिए दुल्हन के भाई को 'धान बुआई' या 'धान बवाई' या 'खाई पोड़ा' नामक एक रस्म करनी होती है, जिसमें उसे सात फेरे के दौरान दूल्हा और दुल्हन को लावा देना होता है.