Trending Photos
नई दिल्ली: Wedding Video: शादी होते ही दूल्हा और दुल्हन कई नए रिश्तों की डोर में बंध जाते हैं. दोनों को ही दोनों तरफ से कई खूबसूरत रिश्ते मिलते हैं, जिनसे उनकी जिंदगी बेहद आसान और खुशनुमा हो जाती है. ससुराल में देवर और भाभी (Devar Bhabhi Video) का रिश्ता सम्मान और मजाक का मिला-जुला रूप माना जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर देवर-भाभी (Devar Bhabhi Video) का एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है (Viral Video), जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) खूब लोकप्रिय होते हैं. इनमें भी वीडियो अगर देवर-भाभी (Devar Bhabhi Video) का हो तो मजा दोगुना हो जाता है. इस वीडियो में शादी की रस्में पूरी करने के बाद दूल्हा-दुल्हन खाने की टेबल के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे नई-नवेली भाभी के देवरों की टोली खड़ी है. तभी देवर अपनी प्यारी भाभी को एक सरप्राइज गिफ्ट (Wedding Gift) देते हैं.
दूल्हे के छोटे भाई यानी भाभी के देवर अपनी प्यारी भाभी को एडिडास (Adidas) का डिब्बा पकड़ाते हैं. उस पर लिखा हुआ था- यह आपके लिए है भाभी जी. गिफ्ट पाते ही भाभी काफी खुश हो जाती हैं. तभी बगल में बैठे दूल्हे राजा उनसे गिफ्ट का डिब्बा लेकर उसे खोलने लग जाते हैं. सारी पैकिंग खोल लेने के बाद वे गिफ्ट दुल्हन को पकड़ा देते हैं (Bride Groom Video). देवरों ने जूते के डिब्बे में बेलन रखकर दिया था.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले दुल्हन ने किए मजे, स्कर्ट में घोड़ी के साथ दिए जबरदस्त पोज
देवरों से इतना खूबसूरत सरप्राइज गिफ्ट मिलते ही दुल्हन बहुत खुश हुई. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 2 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.