Wedding Video: विदाई में दूल्हे ने समझाया तो दुल्हन ने किया ऐसा काम, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
Advertisement
trendingNow1960263

Wedding Video: विदाई में दूल्हे ने समझाया तो दुल्हन ने किया ऐसा काम, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो (Bride Groom Video) गजब वायरल हो रहा है (Viral Video). दुल्हन की विदाई का यह वीडियो (Bride Vidai Video) वाकई बेहद खूबसूरत है. इसमें दुल्हन आंख मारते हुए नजर आ रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन की शादी (Wedding Video) में कैद किए गए खूबसूरत पल खूब पसंद किए जाते हैं. कुछ समय पहले एक दुल्हन की विदाई (Bride Vidai Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में प्यार, दुख, दर्द और शैतानी के मिले-जुले इमोशंस नजर आ रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो (Bride Groom Video) वाकई बेहद खूबसूरत है.

  1. विदाई के बाद दुल्हन की आंखों में आए आंसू
  2. दूल्हे ने इशारों से किया शांत
  3. आंख मारकर मुस्कुराई दुल्हन

विदाई में निकले दुल्हन के आंसू

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) साथ में बैठे हुए हैं. शादी की रस्में पूरी होने के बाद शायद दुल्हन की विदाई (Bride Vidai Video) हो चुकी है. इमोशनल दुल्हन अपनी आंखों से निकल रहे आंसू को रोककर खुद को संभालने की कोशिश कर रही है. बगल में बैठा दूल्हा उसे अपनी आंखों के इशारे से शांत रहने के लिए कह रहा है. उन दोनों को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ सकती है (Happy Video).

दुल्हन ने अचानक मारी आंख

दूल्हे का इशारा समझकर दुल्हन शांत होकर मुस्कुराने लग जाती है और फिर अचानक से दूल्हे की तरफ आंख मारते हुए देखने लग जाती है. दुल्हन को खुश देखकर दूल्हा भी मुस्कुराने लग जाता है. इस वीडियो (Bride Groom Video) को इंस्टाग्राम रील्स पर Witty Wedding नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है (Instagram Reels Video).

यह भी पढ़ें- शादी में कपड़े को लेकर आपस में भिड़े लोग, जमीन पर गिरे दूल्हा-दुल्हन

अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग यह वेडिंग वीडियो (Wedding Video) देख चुके हैं. सभी को दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत बॉन्डिंग (Bride Groom Bonding) के साथ ही उनके मिले-जुले एक्सप्रेशंस (Bride Groom Expressions) भी बहुत अच्छे लग रहे हैं.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news