Wedding Video: पंडित जी ने दुल्हन को देने के लिए मांगा ऐसा वचन, दूल्हा मंडप में ही करने लगा आनाकानी, कहा- ये तो मुश्किल है
Advertisement
trendingNow11219283

Wedding Video: पंडित जी ने दुल्हन को देने के लिए मांगा ऐसा वचन, दूल्हा मंडप में ही करने लगा आनाकानी, कहा- ये तो मुश्किल है

Viral Wedding Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. उनके सामने हवन कुंड भी नजर आ रहा है. वहां शादी में दूल्हा-दुल्हन द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले वचन वाली रस्म हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Wedding Video: शादियों के मौसम में सोशल मीडिया भी शादी के वीडियो से भरा पड़ा है. आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को मिल जाता है. लोग शादी समारोहों में हुई छोटी-छोटी और प्यारी सी घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शादी के समय दिए जाने वाले सात वचनों को लेकर है.

आनाकानी करने लगा दूल्हा

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. उनके सामने हवन कुंड भी नजर आ रहा है. वहां शादी में दूल्हा-दुल्हन द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले वचन वाली रस्म हो रही है. वीडियो में पंडित जी की आवाज सुनी जा सकती है जो दूल्हे से कह रहे हैं कि आप कितना पैसा कहां खर्च कर रहे हैं, ये अपनी पत्नी को बताना आपका फर्ज है.

दूल्हे ने दिया ये जवाब

पंडित जी की ये बात सुनकर दुल्हन तो काफी एक्साइटेड हो जाती है लेकिन दूल्हा यह वचन देने में आनाकानी करता हुआ नजर आता है और सभी हंसने लगते हैं. वहीं, आसपास के लोगों की हंसी की आवाज भी वीडियो में सुनाई पड़ती है. पंडित जी की बात सुनकर दूल्हा कहता है कि ये बड़ा मुश्किल है.

देखें वीडियो---

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wedding Planning_witty Wedding (@witty_wedding)

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

witty_wedding नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर कैप्शन लिखा है, "ए टफ प्रोमिस टू मेक." अब तक इसे 6.3K से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. साथ ही यूजर्स इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Love Triangle: बॉयफ्रेंड ने दूसरी लड़की पर कर दिए लाखों खर्च, गर्लफ्रेंड को लगा पता तो सेकेंडों में कर दी ऐसी हालत

यह भी पढ़ें: Workplace Rule: ऑफिस पहुंचने में हुई एक मिनट की भी देरी तो हो जाएं सावधान! करना पड़ेगा 10 गुना ज्यादा ओवर टाइम

Trending news