Workplace Rule: अज्ञात वर्कप्लेस का नया नियम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रूल में कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा ऐलान किया है जिससे हर कोई हैरान हो रहा है.
Trending Photos
New Office Rule: वर्कप्लेस में आए दिन नए-नए रूल्स बनते रहते हैं और नित नए मेल और अनाउंसमेंट होते रहते हैं. इन दिनों जहां दुनिया भर में Four Day Work Week कल्चर अपनाए जाने पर चर्चा चल रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला एक रूल सामने आया है. दरअसल, प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कंपनिया तमाम नए पैंतरे आजमाती रहती हैं.
जहां कई कंपनियां इंप्लॉय फ्रेंडली होती हैं तो वहीं कुछ इंप्लॉय तो हैरेस कर काम कराना चाहती हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अज्ञात वर्कप्लेस का नया नियम वायरल हो रहा है, जिसे 'न्यू ऑफिस रूल' का नाम दिया गया है. इस लेटर में सभी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है.
इस लेटर में लिखा है कि कर्मचारी जितने मिनट ऑफिस लेट आएंगे, उन्हें ऑफिस खत्म होने के बाद उसी हिसाब से 10 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा.
When you know its time to quit. pic.twitter.com/PxLyJQucgp
— CleverMonster (@CleverMonsterCT) June 10, 2022
इस लेटर के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम 10 बजे से 2 मिनट लेट आता है तो उसे शाम 6 बजे यानी ऑफिस खत्म होने के बाद 20 मिनट एक्स्ट्रा (6 बजकर 20 मिनट तक) काम करना होगा.
सोशल मीडिया पर ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही जबकि हजारों लोगों ने इसपर कमेंट किया है. जहां तमाम लोग इस रूल की आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस रूल की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे लोग टाइम पर ऑफिस आएंगे.
यह भी पढ़ें- Viral News: इन देशों में नहीं पाया जाता एक भी सांप, छिपकलियां भी नहीं होती मौजूद
यह भी पढ़ें- Viral News: फिल्म शुरू होने से पहले क्यों दिखाया जाता है इस तरह का सर्टिफिकेट? क्या है इसका मतलब