Trending Photos
शिकागो: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के कारण दुनियाभर के लोग तनाव (Mental Stress) से जूझ रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से तनाव से बचने या उसे कम करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में शिकागो (Chicago) के एक शख्स ने खुद को स्ट्रेस फ्री (Stress Free) करने के लिए एक बेहद अनोखा तरीका ढूंढा और मिशिगन झील (Michigan Lake) में छलांग लगाना शुरू कर दिया. पढ़िए वायरल (Viral News) हो रही अजब-गजब खबर (Weird News).
आमतौर पर लोग काम या पर्सनल लाइफ में स्ट्रेस होने की शिकायत करते हैं. लेकिन बीते साल से पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है, जिसकी वजह से भी हर किसी के मन में एक अजीब तरह की उलझन है. ऐसे में शिकागो के डैन ओकोनोर (Dan O'Connor) ने तनाव कम करने के लिए शहर के ‘मोंटरोज हार्बर’ (Montrose Harbor) में पिछले साल छलांग लगानी शुरू की थी. डैन ने 12 जून 2021 यानी शनिवार को इस अजीबोगरीब मिशन (Weird Mission) के 365 दिन पूरे किए हैं.
Theres this guy who has been jumping into Lake Michigan every single day for the entire pandemic. Here is one of his videos. We all are getting through some way. Fur some reason this way makes Mommy smile. We hope it makes you smile, too: https://t.co/paIgqYASa1
— KarmaBaby and LilyBug (@Karmathebeagle) June 12, 2021
डैन ओकोनोर (Dan O'Connor) तीन बच्चों के पिता हैं. उन्होंने बताया- मैंने वैश्विक महामारी के दौरान, प्रदर्शन के दौरान, चुनावी वर्ष के दौरान ऐसा करना जारी रखा... झील में कूदकर मुझे लगता है कि अब मुझ तक कोई आवाज नहीं पहुंच सकती है और झील में मैं केवल खुद के साथ होता हूं और ध्यान की स्थिति में पहुंच जाता हूं. ओकोनोर ने सर्दियों में झील में कूदना शुरू किया था।. उस समय झील में बर्फ जमी हुई थी, इसलिए उन्होंने बर्फीले पानी के बीच बने एक गड्ढे में कूदना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ये है अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द, पढ़ने में लग सकते हैं 4 घंटे; जरूर करें ट्राई
हालांकि, पूरे 365 दिनों तक यानी एक साल तक ऐसा करना आसान नहीं था. डैन ओकोनोर ने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान एक दिन उन्होंने देखा कि उनके शरीर पर खरोंच और कट होने के 20 निशान हैं. ओकोनोर ने कहा कि लोगों से मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें इस काम को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.