Yemen Village: दुनिया का एकमात्र गांव..जहां आज तक बारिश नहीं हुई, कारण सुनेंगे तो चौंक जाएंगे!
Advertisement
trendingNow11726091

Yemen Village: दुनिया का एकमात्र गांव..जहां आज तक बारिश नहीं हुई, कारण सुनेंगे तो चौंक जाएंगे!

Rain In Village: हैरानी की बात यह भी है कि यह दुनिया के सबसे सुंदर गांवों में से एक है. इस गांव को बहुत ही खूबसूरती के साथ बसाया गया है. यहां पर्यटक आए दिन आते रहते हैं और आसपास के वातावरण का पूरा लुत्फ उठाते हैं.

Yemen Village: दुनिया का एकमात्र गांव..जहां आज तक बारिश नहीं हुई, कारण सुनेंगे तो चौंक जाएंगे!

Al Hutaib Village: दुनिया में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां बहुत कम बारिश होती है. इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे स्थान भी हैं जहां लगातार बारिश होती रहती है. भारत के मेघालय राज्य में तो सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जाती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर आज तक कभी बारिश ही नहीं हुई है. सोचिए वह गांव कैसा होगा, जहां कभी बारिश ही नहीं हुई है. आइए इस गांव के बारे में जानते हैं और यह भी जानते हैं कि आखिर में वहां बारिश क्यों नहीं होती है.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गांव यमन की राजधानी सना में मौजूद है. इस गांव का नाम 'अल-हुतैग गांव' है. यह काफी गर्म इलाका है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां की सुबह काफी ठंडी होती है. हालात ये हो जाती है कि सर्दियों की सुबह में यहां इतनी ठंड पड़ती है कि बिना रजाई के लोग अपने बिस्तरों में आराम से लेट भी नहीं पाते हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है.

लेकिन इन सब चीजों के साथ इस गांव में कभी बारिश नहीं होती है. इसका कारण बेहद खास है. यह गांव पृथ्वी की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. स्थानीय रिपोर्ट्स में जिक्र है कि बादल 2000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं. यानी बादल इस गांव से काफी नीचे बनते हैं. और शायद यही वजह है कि बारिश यहां नहीं हो पाती है. यहां बारिश भले ही ना हो लेकिन गांव के लोग यह मानते हैं कि वे स्वर्ग में रह रहे हैं.

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमन के अल-हुतैब नामक यह गांव काफी फेमस है. पर्यटक हमेशा यहां आते रहते हैं. यह गांव एक पहाड़ी की चोटी पर बसा है. ऐसे में नीचे का नजारा आंखों को काफी सुकून देने वाला होता है. गांव में ज्यादा घर तो नहीं हैं लेकिन ये घर काफी खुबसूरत हैं. अल-हुतैब गांव ग्रामीण और शहरी विशेषताओं के साथ प्राचीन व आधुनिक वास्तुकला दोनों को जोड़ता है. इस गांव में ज्‍यादातर लोग 'अल-बोहरा या अल-मुकरमा' समुदाय से जुड़े हैं. इनको यमनी समुदाय कहा जाता है.

Trending news