प्यार एक ऐसा शब्द है जिससे हर शख्स अपनी जिंदगी में रूबरू होता है लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इस प्यार का इजहार खुलेआम कर पाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्यार एक ऐसा शब्द है जिससे हर शख्स अपनी जिंदगी में रूबरू होता है लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इस प्यार का इजहार खुलेआम कर पाते हैं. प्यार वास्तव में बहुत प्यारा होता है, एक बुजुर्ग कपल ने इस खूबसूरत लाइन को साबित भी कर दिखाया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपने बेड पर बैठे दिख रहे हैं और पास में ही एक बुजुर्ग महिला नाचती हुई दिख रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है..''गली में आज चांद निकला.''
एक्टर पूजा भट्ट ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है. उन्होंने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. मैं उन्हें (अवनीश दीवान) जल्द स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं और प्यार भेज रही हूं.'
Made my day! Sending all my love and wishes for a speedy recovery. https://t.co/SPnixexlc8
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 14, 2020
दरअसल पूरा मामला ये है कि रिटायर्ड विंग कमांडर अविनाश दीवान बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. अविनाश जब घर लौटे तो उनकी पत्नी राजकमल दीवान ने डांस करके अपने पति का वेलकम किया. बैकग्राउंड में बज रहे गाने ''गली में आज चांद निकला'' ने इस लम्हे को और भी खूबसूरत बना दिया.
पत्नी के इस ग्रांड वेलकम को देखकर अविनाश दीवान भी बहुत खुश हुए और बेड पर बैठे-बैठे ही डांस करने लगे. इस पूरे वाकये को वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो में कैद कर लिया. ट्विटर पर RK नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि जिंदगी इसी तरह हंसी-खुशी जीनी चाहिए.
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 6.5 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और 1.5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
रिटायर्ड विंग कमांडर अविनाश दीवान के बेटे तुषार दीवान ने Zee News से खास बातचीत की. तुषार ने बताया, 'हम गुरुग्राम में रहते हैं. मेरे पापा 17-18 सालों से हार्ट के मरीज हैं और उनका केवल 20% हार्ट ही काम करता है. उनके लंग्स में पानी भर गया था जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा.'
तुषार ने बताया, 'पापा(अविनाश दीवान) को 5 मार्च को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जिसके बाद से वह हॉस्पिटल में ही थे. उनका पल्स रेट 190 तक पहुंच गया था. हालांकि अब वह पहले से बेहतर स्थिति में हैं.'
तुषार ने अपनी मां राजकमल दीवान के बारे में भी Zee News को बताया. तुषार ने कहा, 'मेरी मां राजकमल दीवान पेशे से टीचर थीं और अब शौकिया तौर पर शेफ का काम करती हैं. उन्हें लोगों को खाना बनाकर खिलाना बहुत पसंद है. पापा जब हॉस्पिटल से घर आए तो उनके वेलकम के लिए मंमी ने डांस किया.'