ये है साढ़े चार लाख वाला 'बर्गर', शेफ ने अंदर क्या-क्या चीज डाला; जानना चाहेंगे आप?
Advertisement
trendingNow12329188

ये है साढ़े चार लाख वाला 'बर्गर', शेफ ने अंदर क्या-क्या चीज डाला; जानना चाहेंगे आप?

Expensive Burger: इस बर्गर की कीमत करीब 5,000 यूरो (लगभग 4.5 लाख रुपये) है. ये सिर्फ खाने की चीज नहीं है बल्कि ये विलासिता की निशानी है. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये बर्गर मीठा, खट्टा, नमकीन, कड़वा और उमामी जैसे कई स्वादों को मिलाकर एक शानदार अनुभव देता है.

 

ये है साढ़े चार लाख वाला 'बर्गर', शेफ ने अंदर क्या-क्या चीज डाला; जानना चाहेंगे आप?

World's Most Expensive Burger: आजकल की दुनिया में स्वाद और शान-शौक साथ चलते हैं. ऐसे में एक बर्गर ने दुनिया का ध्यान खींचा है, न सिर्फ अपनी ऊंची कीमत के लिए बल्कि अपने लाजवाब स्वाद और खास चीजों के इस्तेमाल के लिए. हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने फिर से इस दुनिया के सबसे महंगे बर्गर को मान्यता दी है. बेहतरीन खाने के शौकीनों के लिए बनाया गया ये बर्गर सिर्फ खाने की चीज नहीं बल्कि एक यादगार अनुभव है.

दुनिया के सबसे महंगे बर्गर में से एक

इस दुनिया के सबसे महंगे बर्गर में नाम के मुताबिक ही लजीज चीज़ें डाली गई हैं. इसके बीच में वाग्यू पैटी होता है, जिसके ऊपर मलाईदार कैवियार और स्वादिष्ट किंग क्रैब की परतें सजी होती हैं. इतना ही नहीं, इस बर्गर की बन और साथ में दिए जाने वाले प्याज़ के पकोड़े भी कमाल के होते हैं, क्योंकि इन्हें डोम पेरिग्नॉन शैंपेन में डूबाकर बनाया जाता है. लेकिन, इस बर्गर की सबसे खास चीज है असली सोने का वर्क, जो इसे और भी शानदार बनाता है.

बर्गर की कीमत 4.5 लाख रुपये

इस बर्गर की कीमत करीब 5,000 यूरो (लगभग 4.5 लाख रुपये) है. ये सिर्फ खाने की चीज नहीं है बल्कि ये विलासिता की निशानी है. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये बर्गर मीठा, खट्टा, नमकीन, कड़वा और उमामी जैसे कई स्वादों को मिलाकर एक शानदार अनुभव देता है. इसे खाने वाले सभी लोग इसके स्वाद की तारीफ करते हैं.

 

 

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

इस बर्गर को भले ही बहुत पसंद किया जाता है, पर इसकी इतनी ऊंची कीमत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा भी है. सोशल मीडिया पर लोग इस बर्गर की कीमत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं होता कि इतना महंगा बर्गर कोई खाएगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया में गरीबी और भूखमरी जैसी समस्याएं हैं, ऐसे में इतना फिजूलखर्च ठीक नहीं है.

TAGS

Trending news