Trending Photos
अक्सर लोगों द्वारा यह सुना जाता है कि सरकारी कामों में थोड़ी लेट-लतीफी होती है. दफ्तर के कई बार चक्कर लगाने के बाद कोई काम पूरा हो पाता है. इस बात को कहने वाले लोगों को गलत साबित करने वाला एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिना रुके लगातार कुछ दस्तावेजों पर मुहर लगा रहा है. उसकी रफ्तार देखने के बाद आपके मन में कुछ ऐसा विचार आएगा. मशीन की तरह लगातार मुहर लगाने वाले शख्स को देखकर ऐसा ही लग रहा है, जैसे कोई सरकारी बाबू अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा हो.
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो सरकारी बाबू की तरह दिखाई दे रहा है. वह अपने दफ्तर में बैठकर दस्तावेजों में मुहर लगा रहा है. वह एक हाथ से पन्नों को पलट रहा है तो दूसरे हाथ से फटाफट मुहर लगा रहा है. कुछ ही सेकंड में उसने सैकड़ों पन्नों पर मुहर लगा दिया. उस शख्स के काम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. उसके हाथों की रफ्तार किसी मशीन की तरह ही दिखाई दे रही है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो (Viral Video) को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) ने शेयर किया है.
#Privatisation ki khabar sunte hi sarkari kaam kaaj ki efficiency me
Apoorv Badhotari .....
@ipsvijrk @arunbothra @ipskabra @Cryptic_Miind @RoflGandhi_ pic.twitter.com/vAUGllZIAm
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 26, 2021
कुछ ही सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर के कैप्शन में लिखा, 'प्राइवेटाइजेशन की खबर सुनते ही सरकारी काम काज की क्षमता में अपूर्व बढ़ोतरी.' अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने इस वीडियो में कई लोगों को टैग किया है. इंटनरेट पर वायरल होने वाले वीडियो को करीब 3 हजार लोगों ने देखा, जबकि सैकड़ों लोगों ने लाइक किया.