Pakistan में British Student की घर में घुसकर हत्या, Marriage से इनकार पर दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow1895523

Pakistan में British Student की घर में घुसकर हत्या, Marriage से इनकार पर दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

माहिरा जुल्फिकार के अंकल ने पुलिस को बताया है कि दो लड़के माहिरा पर लगातार शादी के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन उसने दोनों का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. दोनों ने माहिरा को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि माहिरा से शादी को लेकर दोनों लड़कों का आपस में भी विवाद हुआ था.

 

फोटो: द सन

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में एक ब्रिटिश छात्रा (British Student) को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उसने दो सिरफिरे आशिकों का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. मृतक छात्रा का नाम माहिरा जुल्फिकार (Mayra Zulfiqar, 26) है और वह कुछ वक्त पहले ही एक शादी में शरीक होने पाकिस्तान आई थीं. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले माहिरा का पहला गला घोंटा फिर उन्हें गोली मार दी गई. इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

  1. शादी में शामिल होने पाकिस्तान आई थी छात्रा
  2. लाहौर में दोस्त के साथ रह रही थीं माहिरा जुल्फिकार
  3. दो लड़के करना चाहते थे माहिरा से शादी 

Defence Area में मिला शव

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा जुल्फिकार ब्रिटेन की Middlesex University से पढ़ाई के साथ-साथ एक लॉ फर्म में काम भी करती थीं और दो महीने पहले ही लाहौर (Lahore) आई थीं. वो यहां के डिफेंस एरिया में अपनी एक दोस्त के साथ किराये के मकान में रह रही थीं. सोमवार को इसी घर से उनकी लाश बरामद की गई. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गोली मारने से पहले माहिरा का गला दबाया गया था. उनके शरीर पर चोटों के भी निशान हैं.

ये भी पढ़ें -ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Stuart MacGill का अपहरण, जान से मारने की मिली धमकी

Police ने किसी को नहीं पकड़ा

मृतका के अंकल ने पुलिस को बताया है कि दो लड़के माहिरा पर लगातार शादी के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन उसने दोनों का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. दोनों ने माहिरा को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि माहिरा से शादी को लेकर दोनों लड़कों का आपस में भी विवाद हुआ था. पुलिस ने इस संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Shoulder में लगी थी गोली

लाहौर पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) कासिम ने कहा कि मृतका माहिरा जुल्फिकार एक शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आई थीं, लेकिन वापस नहीं गईं. उन्होंने कहा, ‘महिला के कंधे पर गोली लगी है, लेकिन मौत के सही कारण का खुलासा विस्तृत पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. कासिम ने बताया कि दो अन्य युवक भी शक के घेरे में हैं, उन पर आरोपियों को मदद पहुंचाने का आरोप है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

Trending news