बीजिंग: चीन में साइबर धोखाधड़ी (Cyber Crime) मामले में 99 हजार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और इससे संबंधित 18,000 मामलों का निपटारा किया गया है. अपराधियों ने संचार उपकरणों व आधुनिक ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) तकनीक के इस्तेमाल से धोखाधड़ी की गतिविधि की, जिससे पीड़ितों को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ. इस वर्ष की दूसरी छमाही में, नए प्रकार के साइबर अपराध का मुकाबला करने के लिए चीनी (China) सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने विशेष कार्रवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल के वर्षो में, दूरसंचार साइबर धोखाधड़ी जैसे नए प्रकार के साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं. देश भर में सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने इस साल जून से अक्टूबर तक इसके खिलाफ विशेष कार्रवाई की. बताया गया है कि विशेष कार्रवाई अगले साल जनवरी के अंत तक जारी रहेगी.


ये भी देखें:- 



(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)