Trending Photos
China Building Collapse Update: मध्य चीन में बीते शुक्रवार को ढही एक इमारत के मलबे से दो और लोगों को जिंदा निकाला गया है. ये लोग तीन दिन से ज्यादा समय से मलबे के नीचे दबे थे. सरकारी मीडिया ने ये जानकारी दी.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि सोमवार की दोपहर और मंगलवार को तड़के सुबह एक पुरुष और एक महिला को मलबे से निकाला गया. महिला करीब 88 घंटे से मलबे में दबी थी. वो होश में थी और बचावकर्मियों से बात कर पा रही थी.
इससे पहले रविवार को इमारत के मलबे से 50 घंटे के बाद एक महिला को जिंदा बचा लिया गया था. गौरतलब है कि हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 24 मिनट पर यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी. जानकारी के मुताबिक अभी भी इस इमारत के मलबे में दर्जनों लोग फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! 50 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाली गई महिला
पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इमारत का डिजाइन बनाने तथा निर्माण करने वाले तीन लोगों के अलावा पांच उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इमारत के चौथे से छठे तल के बीच अतिथि गृह के लिए कथित तौर पर गलत सुरक्षा आकलन रिपोर्ट दी थी.
(इनपुट- भाषा)
LIVE TV