भारत से बढ़ती सैन्य शक्ति से निपटने के लिए चीन (China) अब अपने एवरग्रीन फ्रेंड पाकिस्तान (Pakistan) को मजबूत करने में जुट गया है. वह उसकी नौसेना को जल्द ही आधुनिक हथियार देने वाला है.
Trending Photos
बीजिंग: भारत (India) को घेरने के लिए चीन (China) लगातार अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान (Pakistan) की सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है. वह उसकी नौसेना (Pakistan Navy) को आधुनिक पोत और पनडुब्बियां बेचने जा रहा है. जिनका प्रमुख निशाना भारत होगा.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नौसेना को आधुनिक बनाने और उसकी युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सदाबहार दोस्त चीन (China) से चार आधुनिक युद्ध पोत और आठ पनडुब्बियां खरीद रहा है. पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार चीन ने 29 जनवरी को हुई बैठक पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) के लिए द्वितीय टाइप 054ए/पी बहुद्देशीय नौसैनिक मिसाइल पोत पेश किया. क्रूज मिसाइल से युक्त यह युद्ध पोत चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की नौसेना का मुख्य हिस्सा है और फिलहाल ऐसे 30 पोत उसकी सेवा में हैं.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के जज की तीखी टिप्पणी: बर्बाद हो रहा पाकिस्तान, सरकारें कर रही बुरा काम
चीन (China) के नौसैनिक विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप 054ए (जिसपर टाइप 054ए/पी आधारित है) चीन का सबसे आधुनिक युद्ध पोत है,. यह पोत आधुनिक राडार प्रणाली और लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों से युक्त है. पाकिस्तान (Pakistan) के एडमिरल एम. अमजद खान नियाजी ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया के तहत पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) अपने पुराने पोतों और उपकरणों का हटा कर मित्र देशों से नई खरीद कर रही है. इसके साथ ही देश में ही उनके निर्माण के लिए तकनीक का हस्तांतरण भी करवा रही है.
LIVE TV