चीन के रॉकेट ने अंतरिक्ष में स्थापित किए 22 सैटेलाइट, बनाया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11110088

चीन के रॉकेट ने अंतरिक्ष में स्थापित किए 22 सैटेलाइट, बनाया रिकॉर्ड

China Launches Satellites: चीन की इन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल रिमोट सेंसिग सर्विस, निगरानी और आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा. सैटेलाइट को आज सुबह लॉन्च किया गया.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- रॉयटर्स.

बीजिंग: चीन (China) के नए लॉन्ग मार्च-8 रॉकेट ने आज (रविवार को) अंतरिक्ष (Space) में 22 सैटेलाइट (Satellite) स्थापित किए. ये एक ही रॉकेट से अंतरिक्ष में इतनी अधिक संख्या में सैटेलाइट भेजने का चीन का घरेलू रिकॉर्ड है.

  1. लॉन्ग मार्च रॉकेट ने भरी 409वीं उड़ान
  2. आज सुबह लॉन्च किया गया सैटेलाइट
  3. चीनी स्पेस एजेंसी को मिली कामयाबी

कक्षाओं में स्थापित किए सैटेलाइट

बता दें कि रॉकेट ने दक्षिण हैनान प्रांत में वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से बीजिंग के समयानुसार सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी. इसके बाद उसने सैटेलाइट को उनकी पूर्व निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रूस के छक्के छुड़ाने में जर्मनी करेगा यूक्रेन की मदद, जानिए क्या है प्लानिंग

कैसे ली जाएगी सैटेलाइट की मदद?

इन सैटेलाइट का इस्तेमाल वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेवाओं, समुद्री पर्यावरण निगरानी, जंगलों में आग लगने से रोकने और आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा.

गौरतलब है कि इस मिशन के साथ ही लॉन्ग मार्च रॉकेट की 409वीं उड़ान हो गई है.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Trending news