चीन ने भूटान में ढाई किलोमीटर जमीन पर कब्जा करके गांव बसा दिया है. यह इलाका डोकलाम से 9 किलोमीटर दूर है. इससे पता चलता है कि चीन की विस्तारवादी आदतों में कोई कमी नहीं आई है.
Trending Photos
बीजिंग: चीन (China) के विस्तारवाद की नापाक साजिश का एक और सबूत सामने आया है और यह सबूत किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पत्रकार ने दुनिया के सामने पेश किया है. सोशल मीडिया पर चीन के विकास की बढ़ाई करने के चक्कर में CGTN न्यूज के सीनियर प्रड्यूसर शेन शिवई (Shen Shiwei) कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर गए, जिन्होंने ड्रैगन की पोल खोलकर रख दी. इन तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने भूटान (Bhutan) की सीमा के अंदर उसकी भूमि पर कब्जा कर रखा है.
विवाद बढ़ा, तो डिलीट किया ट्वीट
बताया जा रहा है कि चीन ने यहां एक गांव बसा दिया है. बड़ी बात यह है कि ये जगह वर्ष 2017 में डोकलाम (Doklam) में हुए विवाद वाली जगह से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर है. दरअसल, चीन के CGTN न्यूज के पत्रकार शेन शिवेई ने इस गांव की तस्वीरें पोस्ट कीं. शेन ये बताना चाहते थे कि डोकलाम के पास चीन ने कितना विकास कर डाला है, लेकिन तस्वीरें सामने आते ही चीन की पोल खुल गई क्योंकि ये इलाका भूटान की सीमा में आता है. जब विवाद बढ़ा तो शेन ने तस्वीरें डिलीट कर डालीं, लेकिन तब तक उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे.
कोरोना पर 3 बच्चों की स्टोरी, जो वैज्ञानिकों के लिए बन गई अजूबा
भारत के लिए चिंता
चीन की ये हरकत भारत के लिए चिंता की बड़ी वजह है, क्योंकि चीन लंबे समय से भूटान के इस इलाके पर अपना कब्जा जमाना चाहता है और इसी वजह से वर्ष 2017 में दोनों देश आमने सामने भी आए थे. डोकलाम का इलाका भारत, चीन और भूटान के ट्राइजंक्शन पर है और चीन यहां सड़क बनाकर भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकता था. इस सड़क के जरिए चीन के लिए चिकन नेक यानी भारत के सिलीगुड़ी कॉरीडोर तक पहुंच आसान हो जाती है और सिलिगुड़ी कॉरिडोर के जरिए चीन पूर्वोत्तर भारत को अलग-थलग कर सकता था.
सबसे बड़ा भू-माफिया है चीन
चीन इस समय दुनिया का सबसे बड़ा भू-माफिया बन चुका है. उसने भारत से अक्साई चिन का 38000 वर्ग किमी. का इलाका कब्जा लिया है. इसी तरह नेपाल के कई इलाकों पर चीन का कब्जा है. भूटान के कई हिस्सों पर भी वह अपना दावा ठोंकता रहा है. यहां तक कि ड्रैगन ने रूस को भी नहीं छोड़ा है. रूस की 1.60 लाख वर्ग किमी. पर वह दावा जताता रहा है. ताइवान को वो अपना हिस्सा मानता है. इसके अलावा, विएतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर से उसका दक्षिण चीन सागर में विवाद चल रहा है. वहीं, जापान से वह पूर्वी चीन सागर में भिड़ा हुआ है. मंगोलिया और कंबोडिया पर भी वह अपना दावा ठोंकता रहा है.