CPC के प्रभावशाली नेता ने कहा, 'सोवियत संघ के विघटन से सीख ले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी
topStories1hindi490389

CPC के प्रभावशाली नेता ने कहा, 'सोवियत संघ के विघटन से सीख ले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी

हू डेपिंग ने कहा, ‘(सोवियत के शासकों की ओर से की गई) घातक गलतियों में से एक यह थी कि उन्होंने बहुत ही केंद्रीकृत सत्ता वाली राजनीतिक व्यवस्था का पालन किया. हर समाजवादी देश ऐसा नहीं करता.’

CPC के प्रभावशाली नेता ने कहा, 'सोवियत संघ के विघटन से सीख ले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी

बीजिंग: अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध के बीच अपनी धीमी होती अर्थव्यवस्था से लगातार जूझ रहे चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के एक प्रभावशाली सदस्य ने अपनी पार्टी को पूर्व सोवियत संघ के विघटन की याद दिलाते हुए चेतावनी दी है कि वह उन गलतियों से सीख ले जिनकी वजह से सोवियत संघ खत्म हुआ.


लाइव टीवी

Trending news