India China: तवांग में हुई जबरदस्त पिटाई के बाद चीनी सेना में इंडियन आर्मी का खौफ, अब खरीदने जा रही ये नए हथियार; भारतीय सेना भी तैयार
topStories1hindi1558515

India China: तवांग में हुई जबरदस्त पिटाई के बाद चीनी सेना में इंडियन आर्मी का खौफ, अब खरीदने जा रही ये नए हथियार; भारतीय सेना भी तैयार

India China Latest: त्वांग में 2 महीने पहले हुई अपनी पिटाई के बाद से चीनी सेना में इंडियन आर्मी का खौफ बढ़ा हुआ है. अब PLA  अपनी ताकत बढ़ाने के लिए नए हथियार खरीदने जा रही है. इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना की तैयारियां भी जारी हैं. 

India China: तवांग में हुई जबरदस्त पिटाई के बाद चीनी सेना में इंडियन आर्मी का खौफ, अब खरीदने जा रही ये नए हथियार; भारतीय सेना भी तैयार

Chinese Army Preparations Against India: भारतीय सीमा में आए दिन घुसपैठ की कोशिश करने वाली चीनी सेना भारतीय सेना से काफी डरी हुई है. डर के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि चीनी सैनिकों के लिए अब भारतीय इलाकों में घुसपैठ करना आसान नहीं रहा. पिछले साल दिसंबर महीने में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में घुसपैठ की कोशिश में लगे चीनी सैनिकों (Chinese Army) की एक बड़ी साजिश को भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया था. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई इस झड़प में भारतीय सेना के हाथों चीनी सैनिक बुरी तरह से पिटे थे, जिसके बाद से चीनी सैनिकों में भारतीय सेना का डर बैठ गया है. 


लाइव टीवी

Trending news