Trending Photos
नई दिल्लीः जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन (russia ukraine war) की बीच जंग जारी है. वहीं, चीन (China) ऐसे माहौल में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. चीन हमेशा से ही भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते आया है. इसी कड़ी में चीनी मीडिया ने भारत के ऐतिहासिसक धरोहर कुतुब मीनार को रूस के झंडे के रंग में रोशन करने की दावा किया था. वहीं, भारत ने चीनी मीडिया (China media) की इस बात को झूठ करार दिया है.
चीन की सरकारी मशीन ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक और गलत प्रोपोगंडा फैलाया है. उसका कहना है कि भारत ने कुतुब मीनार को रूस के झंडे के रंग में रोशन किया है. वहीं, भारत का कहना है कि ग्लोबल टाइम्स झूठ बोल रहा है.
India lit up the Qutb Minar, one of the landmark buildings in New Delhi, with the colors of the Russian flag. pic.twitter.com/phppDKT0QF
— Global Times (@globaltimesnews) March 7, 2022
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) वैसे तो पूरे विश्व मे झूठ फैलाने के लिए कुख्यात है. इस बार इस ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि भारत ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (russia ukraine war) के बीच कुतुब मीनार को रूस के झंडे के रंग में रोशन किया है.
.@globaltimesnews has claimed in a tweet that Qutub Minar was lit up with the colours of the Russian flag.#PIBFactCheck
▶️This claim is #Misleading.
▶️Qutub Minar was illuminated as a part of the #JanaushadhiDiwas2022 celebrations.https://t.co/d3twQg8S6N pic.twitter.com/pai4S3D9hM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 7, 2022
जबकि, हकीकत यह है कि भारत सरकार द्वारा 5 से 7 मार्च तक जनऔषधि दिवस 2022 (Janaushadhi Day 2022) मनाया जा रहा है. इस क्रम में भारत सरकार ने कुतुब मीनार को आजादी के अमृत महोत्सव और जनऔषधि दिवस 2022 की थीम के रंग में रोशन किया है.
Qutub Minar illuminated with Azadi Ka Amrit Mahotsav and Jan Aushadhi theme from 5-7th March 2022.@pmbjppmbi @AmritMahotsav #JanaushadhiDiwas2022 #AmritMahotsav pic.twitter.com/ddkG3kB1KL
— Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (@pmbjppmbi) March 5, 2022
भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर चीन की प्रोपोगंडा मशीन ग्लोबल टाइम्स के दावे को झूठा बताते हुए साफ किया कि कुतुब मीनार रूस के झंडे के रंग में नहीं, जनऔषधि दिवस की थीम के रंग में रोशन की जा रही है. ग्लोबल टाइम्स का दावा झूठा और सत्य से परे है.
वहीं, दूसरी तरफ चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने कहा है कि पिछले कुछ साल में चीन और भारत के द्विपक्षीय संबंधों में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. सीमा संबंधी मतभेदों पर समान स्तर से वार्ता होनी चाहिए, ताकि एक निष्पक्ष और उचित हल निकल सके.
उन्होंने कहा कि चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वियों के बजाय साझेदार होना चाहिए. कुछ ताकतों ने चीन और भारत के बीच हमेशा तनाव पैदा करने की कोशिश की है. जहां तक सीमा का मुद्दा है, यह इतिहास के समय से चला आ रहा है. चीन ने समान स्तर से वार्ता के जरिए मतभेदों को सुलझाने और निष्पक्ष तथा उचित हल निकालने की वकालत की है.
LIVE TV