बिल्ली को संसद भवन के परिसर से निकालने के बारे में बात करते हुए रीना सईद खान ने कहा कि सिवेट बिल्ली एक जंगली बिल्ली है. ये साधारण बिल्ली और नेवले के मेल से बनी जीव की तरह दिखती है. इसमें दोनों के रूप नजर आते हैं. ये डर गई थी और खुद को बचाने के लिए संसद भवन के अंदर पहुंच गई थी.
Trending Photos
इंडियन सिवेट बिल्ली के पाकिस्तान के संसद भवन में एंट्री करने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कर्माचारी इधर-ऊधर भागते नजर आए. मंगलवार को हुए इस घटनाक्रम की वजह से वहां मौजूद सभी कर्मचारियों में दहशत का माहौल हो गया.
इस स्तनपायी जीव के संसद में घुसने के बाद कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) के कर्मचारी वहां पहुंचे और उन्होंने बिल्ली को पकड़कर ग्रीन बेल्ट इलाके में छोड़ दिया. ये वो प्राकृतिक इलाका है जहां ये जीव रहना पसंद करते हैं. जानकारी के मुताबिक, बीती रात बारिश से बचने के लिए नालियों या एयर कंडीशन पाइप के रास्ते वो पाकिस्तान के संसद भवन में घुस गई थी.
Wild Beast Enters Parliament House of Pakistan
Indian civet cat entered the Parliament and quickly made its way to various offices, causing damage along the way.
This is not the first time that a wild animals entered the Parliament yesterday, causing similar chaos. pic.twitter.com/PHKnus2X3f
— Bogar Khattak (@Bogar_Khattak) April 18, 2023
इस्लामाबाद वन्यजीव प्रबंधन बोर्ड (IWMB) की अध्यक्ष रीना सईद खान ने कहा, ये बिल्लियां मार्गल्ला हिल्स और शकरपेरियन के अलावा आमतौर पर नालों और गीदड़ के साथ हरे मैदानों में भी पाई जा सकती हैं. उनके काटने से रेबीज हो सकता है लेकिन सिवेट बिल्ली के काटने की कोई खबर कभी मिली नहीं है.
बिल्ली को संसद भवन के परिसर से निकालने के बारे में बात करते हुए रीना सईद खान ने कहा कि सिवेट बिल्ली एक जंगली बिल्ली है. ये साधारण बिल्ली और नेवले के मेल से बनी जीव की तरह दिखती है. इसमें दोनों के रूप नजर आते हैं. ये डर गई थी और खुद को बचाने के लिए संसद भवन के अंदर पहुंच गई थी. वो यहां से अपने आवास की तरफ वापस भागना चाहती थी.
Today a small Indian civet cat ventured into parliament building probably to take shelter from heavy rain this morning. Nothing to be alarmed about, yes it’s a wild animal but harmless. Security has released animal back into its nearby habitat. @WildlifeBoard pic.twitter.com/jR6uFyDYNQ
— Rina S Khan Satti (@rinasaeed) April 18, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जंगली जानवर संसद भवन में छत में लगी फाल सीलिंग से नीचे गिर गई. इसके बाद सीडीए स्टाफ इसकी तरफ दौड़े और उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ कपड़े का एक टुकड़ा फेंका. हालांकि, खाने की तलाश में जंगली जानवरों का पाकिस्तान के संसद में आने की बात कोई नहीं है. पहले भी कई बार तेंदुए संसद और पीएम आवास में घुस चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी