Pakistan में क्यों खौफ में हैं हेल्थ वर्कर्स? बताया जा रहा है अमेरिका का जासूस
Polio से जुड़े मिशन पर लगे हेल्थ वर्कर्स को पाकिस्तान में आतंकी गुट ये कह कर धमकी दे रहे हैं कि ये पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी साजिश है और हेल्थ वर्कस अमेरिकन जासूस यानि सीआईए के एजेंट हैं. आतंकी संगठन आम लोगों से भी ये कह रहे हैं कि वो अपने बच्चों को पोलियो के ड्राप न पिलाए.
Pakistan News: पाकिस्तान में पोलियो को पूरी तरह से खत्म करने के मिशन में लगे पोलियो वैक्सिनेशन टीम पर लगातार हो रहे आतंकी हमले किए जा रहे हैं जिससे पोलियो से जुड़े हेल्थ वर्कर्स काफी डरे हुए हैं. पिछले दिनों 25 मई को भी पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा (Khyber Pakhtunkhwa) पर आतंकी हमला हुआ जिससे पोलिया टीम की सुरक्षा में लगे तीन पाकिस्तानी पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक आतंकी सगंठन पोलियो वैक्सिनेशन को बंद करने की धमकी भी दे रहे हैं.
पोलियो से जुड़े मिशन पर लगे हेल्थ वर्कर्स को पाकिस्तान में आतंकी गुट ये कह कर धमकी दे रहे हैं कि ये पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी साजिश है और हेल्थ वर्कर्स अमेरिकन जासूस यानि सीआईए के एजेंट हैं. आतंकी संगठन आम लोगों से भी ये कह रहे हैं कि वो अपने बच्चों को पोलियो के ड्राप न पिलाए.
पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीनेशन को लेकर उसकी बढ़ती चिंता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि Netherlands में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने इस महीने 2 मई को इस्लामाबाद में अपने स्थित विदेश मंत्रालय को एक ईमेल भेजा था जिसमें विदेशी मीडिया में पाकिस्तान में सफल पोलियो कार्यक्रम पर संदेह जताया गया है. ज़ी मीडिया के पास मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के ईमेल की कॉपी में डच मीडिया में पाकिस्तान के पोलियो कार्यक्रम को लेकर छपी रिपोर्ट भी शामिल है.
पाकिस्तान के कई इलाकों में सक्रिय आतंकी आम लोगों को समझा रहे हैं कि जिस तरह से ओसामा बिन लादेन को ढूंढने के लिए अमेरिका ने हेल्थ वर्कस के भेष में अपने सीआईए के एजेंट को काम पर लगाया था जो घर-घर जाकर पाकिस्तानी बच्चों के डीएनए सैंपल इकट्ठा कर रहे थे उसी तरह ये पाकिस्तान के खिलाफ एक और विदेशी साजिश है. यही वजह है कि पाकिस्तान में ज्यादतर हेल्थ वर्कस में इस बात का डर है कि कहीं उन पर आतंकी संगठन हमले न कर दे. हालांकि हेल्थ वर्कस को पाकिस्तान की तरफ से सुरक्षा दी गई है जिससे ये पता चलता है कि पाकिस्तान में हालात कितने खराब हैं.
इस साल मार्च में पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में पोलिया का पहला मामला सामने आया था. तीन साल के बच्चे के पोलिया केस सामने आने के बाद पाकिस्तान ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की थी जिससे पाकिस्तान में साल 2023 में पोलियो के पूरी तरह से खत्म करने के मिशन पर धक्का लग गया है.
पाकिस्तान की तरह ही अफगानिस्तान में भी लगातार पोलियो के नए नए केस सामने आ रहे हैं. इसी महीने मीडिया के हवाले से पोलियो के दो नए मामले अफगानिस्तान के नांनगहार (Nangarhar) में भी सामने आए हैं. साल 2020 में पाकिस्तान में उस समय चिंता बढ़ गई थी जब पोलियो के 20 नये केस सामने आए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने पोलियो को खत्म करने के लिए साढ़े तीन लाख के करीब हल्थ वर्कस को काम पर लगाया हुआ है.
जरूर पढ़ें...
साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया पर दंगा करने का आरोप, जंतर-मंतर से बोरिया बिस्तर भी हटा |
सीएम गहलोत-सचिन पायलट के बीच होगा सीजफायर! अल्टीमेटम के बाद 'दोस्ती' कराने के लिए एक्टिव हुई कांग्रेस |