Trending Photos
बीजिंग: कोरोना (Coronavirus) महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर चीन (China) खौफ में आ गया है. पूरी दुनिया को कोरोना बांटने वाला चीन अपने उन अधिकारियों को चुन-चुन कर दंडित (Punishing Officials) कर रहा है, जिनकी लापरवाही की वजह से देश में संक्रमण (Infection) की रफ्तार बढ़ी है. चीन में संक्रमण के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं, जो घातक डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के बताए जा रहे हैं.
चीन की कम्युनिस्ट सरकार (CPC) कोरोना वायरस (Coronavirus) की वापसी के लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार मान रही है. इसलिए उन्हें चुन-चुनकर कड़ी सजा दी जा रही है. देशभर में बड़ी संख्या में अधिकारियों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. बता दें कि 2019 के आखिर में वुहान में कोरोना के मामले सामने आने के बाद यह पहली बार है जब चीन में इतनी बड़ी संख्या में केस मिल रहे हैं. इसलिए सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं.
‘ग्लोबल टाइम्स’, की रिपोर्ट मुताबिक चीन देशभर के 30 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसमें मेयर से लेकर स्थानीय स्वास्थ्य निदेशक, अस्पताल और हवाई अड्डों के प्रमुख शामिल हैं. सरकार का मानना है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में लापरवाही बरती गई. इसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला है. पूर्वी चीनी शहर ग्वांग्झू में पांच अधिकारियों को चेतावनी दी गई है. इन पर मास टेस्टिंग के दौरान लापरवाही का आरोप है.
सोमवार को चीन के नांजिंग शहर में कुल 308 लोगों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई. इसमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. यदि किसी मरीज की मौत होती है, तो छह महीने से भी ज्यादा समय के बाद यह चीन में कोरोना से पहली मौत होगी. कम्युनिस्ट सरकार कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना टेस्टिंग वगैरह में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि चीन में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद सरकार के कड़े नियम लागू कर दिए थे, लेकिन ताजा हालात के मुताबिक यह 31 प्रांतों तक पहुंच चुका है.