Advertisement
trendingPhotos960838
photoDetails1hindi

Pakistani Actresses Mahira Khan और Ayesha Omar ने Imran Khan से की खास अपील, सपोर्ट में उतरे लोग

पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान और आयशा उमर (Mahira Khan and Ayesha Omar) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से एक खास अपील की है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है. माहिरा ने इमरान खान का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पूर्व राजदूत शौकत अली मुकादम की बेटी नूर की हत्या के बारे में बात कर रहे हैं.      

जल्द पास कराएं Bill

1/5
जल्द पास कराएं Bill

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी अभिनेत्रियों (Pakistani Actresses) ने इमरान खान से घरेलू हिंसा निरोधक अधिनियम (Domestic Violence Bill) जल्द से जल्द पास कराने का आग्रह किया है. ये बिल नेशनल असेंबली में पारित हो गया था. हालांकि सीनेट ने बिल पर चिंता जताते हुए संशोधन की सलाह दी और इसे वापस निचले सदन के पास भेज दिया. बिल को अब काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (Council of Islamic Ideology) द्वारा समीक्षा के लिए भेजा गया है.

समर्थन में उठाई आवाज

2/5
समर्थन में उठाई आवाज

इस फैसले की पाकिस्तान में खूब आलोचना हो रही है. पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरोध में लोग लामबंद हो रहे हैं. खासकर, 21 जुलाई को नूर मुकादम की हत्या के बाद से बिल पास कराने की मांग तेज हो गई है. माहिरा खान ने भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर पीएम का ध्यान खींचने के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जब तक कानून नहीं होंगे, तब तक महिलाएं दुर्व्यवहार का शिकार होती रहेंगी.

PM के वीडियो पर रखी अपनी बात

3/5
PM के वीडियो पर रखी अपनी बात

माहिरा ने नूर मुकादम के मामले पर पीएम इमरान खान की टिप्पणी से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट कर अपनी बात रखी. इस वीडियो में इमरान ने आरोपों की सफाई देते हुए कहा था, ‘लोग कह रहे हैं कि कथित हत्यारा अमीर और प्रभावशाली परिवार से है, इस वजह से वह सजा से बच सकता है. तो मैं आपको बता दूं कि यहां कोई भी सजा से बच नहीं सकता. भले ही उसके पास अमेरिकी नागरिकता सहित दोहरी नागरिकता क्यों न हो’.

'घर का मामला' कहकर खारिज कर देते हैं

4/5
'घर का मामला' कहकर खारिज कर देते हैं

अभिनेत्री आयशा उमर ने माहिरा खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं भी इसके समर्थन में हूं. यह निश्चित रूप से प्राथमिकता होनी चाहिए. इस बिल का पास होना जरूरी है और कानून बनना चाहिए. अधिकांश महिलाएं रोजाना घरेलू हिंसा का सामना करती हैं, जिसे ‘घर का मामला’ कहकर खारिज कर दिया जाता है. महिलाओं को सुरक्षित किए जाने की जरूरत है. (फोटो सोर्स: citybook.pk) 

Imran Khan सरकार की आलोचना

5/5
Imran Khan सरकार की आलोचना

इन Pakistan Actresses को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है. उनके ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट करते हुए पीएम इमरान खान से जल्द से जल्द बिल पास कराने को कहा, ताकि महिलाओं और बच्चों को कानूनी कवच मिल सके. गौरतलब है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर इमरान खान सरकार की काफी आलोचना हो रही है. अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण के बाद पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक की बेटी की हत्या से लोग गुस्से में हैं. (फोटो सोर्स: dialoguepakistan)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़