China के Fujian में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का अटैक, शहर सील करके लगाए गए सख्त प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow1986142

China के Fujian में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का अटैक, शहर सील करके लगाए गए सख्त प्रतिबंध

चीन (China) में एक बार फिर 'कोरोना बम' फूट पड़ा है. कोरोना के मामले डबल होते ही चीन के Fujian प्रांत में सार्वजनिक गतिविधियां बंद करके सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. 

लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाते हुए डॉक्टर (साभार रॉयटर्स)

बीजिंग: चीन (China) के दक्षिण पूर्वी प्रांत Fujian में कोरोना वायरस (China) एक बार फिर से फैल गया है. वहां पर कोरोना के मामले अचानक बढ़कर डबल हो गए हैं. हालात पर नियंत्रण पाने के लिए वहां सिनेमा हॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक गतिविधियों को बंद करके लोगों को शहर से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं.

  1. Fujian प्रांत में फैल रहा कोरोना 
  2. डेल्टा वेरिएंट का हो रहा संक्रमण
  3. शहरों में लगाया गया लॉकडाउन

Fujian प्रांत में फैल रहा कोरोना 

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि Fujian में 13 सितंबर को कोरोना वायरस (China) के 59 नए मामले सामने आए. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के केवल 22 मामले सामने आए थे. पिछले 4 दिनों में फुजियान के 3 शहरों में कोरोना के 102 मामले सामने आए हैं. वहां पर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं.

कोरोना के नए मामले तब सामने आए हैं. जब चीन (China) में 1 अक्टूबर से सप्ताह भर तक चलने वाला नेशनल हॉलिडे वीक शुरू होने वाला है. इस दौरान चीन के लोग देश और दुनिया में घूमते हैं. जिससे वहां टूरिज्म सेक्टर को काफी फायदा होता है. हालांकि कोरोना (China) के ताजे मामले सामने आने के साथ ही इस हॉलिडे वीक पर भी सवालिया निशान लगने लगा है. 

चीन (China) के एयर पैसेंजर ट्रैफिक ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर कहा कि देश में पिछले साल की तुलना में एयर ट्रैफिक में 51 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. इससे साफ हो रहा है कि देश कोरोना के कहर से धीरे-धीरे उबर रहा है. 

डेल्टा वेरिएंट का हो रहा संक्रमण

Fujian प्रांत में कोरोना (China) के ताजे मामले करीब 32 लाख की आबादी वाले Putian शहर से शुरू हुए. इस शहर में 10 सितंबर को इस साल का पहला कोरोना केस सामने आया. जांच से पता चला कि उसे बेहद खतरनाक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण हुआ है. 

Putian शहर के बाद कोरोना संक्रमण Xiamen शहर में फैला, जहां पर 13 सितंबर को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. इसी शहर में 12 सितंबर को कोरोना (China) का केवल 1 केस आया था. 

Xiamen शहर की एक बिल्डिंग सर्वे कंपनी ने कहा कि उसके काफी सारे कर्मचारी पिछले सप्ताह Putian की यात्रा पर गए थे. उनके वापस लौटने पर उन्हें अपने घरों पर आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं बाकी को अपना कोरोना (China) टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. 

शहरों में लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए Putian शहर के साथ ही Xiamen शहर के काफी हिस्से को भी हाई रिस्क एरिया घोषित करके सील कर दिया गया है. वहां पर स्कूल, सिनेमा, जिम और बार बंद कर दिए गए हैं. लोगों से कहा गया है कि वे बिना खास वजह से शहर के बाहर यात्रा न करें. Xiamen शहर के एक अधिकारी ने कहा कि उनके यहां कोरोना का पहला केस Putian से ही आया. इसलिए ये सख्ती बहुत जरूरी थी.

जानकारी के मुताबिक Xiamen शहर अपनी बेहतरीन लाइफ स्टाइल और सुहावने मौसम की वजह से प्रसिद्ध है. वह एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट उमड़ते हैं. 

60 पर्सेंट उड़ानें कर दी गईं रद्द

कोरोना (China) के डेल्टा वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को Xiamen शहर में 60 पर्सेंट फ्लाइट रद्द कर दी गईं. इसके साथ ही Putian और Xiamen के प्रशासन ने बड़े स्तर पर कोरोना टेस्टिंग का अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों शहरों में पिछले साल की तरह सख्त कोरोना लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 

पड़ोस के Quanzhou शहर में कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं. वहां पर भी सख्त प्रतिबंध लागू करते हुए 70 पर्सेंट फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. Xiamen के एक बैंक मैनेजर हालात का वर्णन करते हुए कहा कि एक के बाद एक कोरोना लहर (China) आती जा रही हैं. ऐसा लग रहा है कि अब यही न्यू नॉर्मल लाइफ बन गई हैं. 

ये भी पढ़ें- शादी के 1 घंटे बाद कपल पहुंचा कोर्ट, कहा-तलाक चाहिए, कोर्ट की सलाह ने किया हैरान

चीन में इस साल आए 95 हजार नए मामले

बताते चलें कि चीन में 12 सितंबर तक कोरोना के कुल 95,248 कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं इसी अवधि में 4,636 लोगों की मौत हो गई थी. चीन में आखिरी बार जियांग्सू में कोरोना आउटब्रेक देखा गया था. जो हाल ही में दो सप्ताह पहले खत्म हुआ है. अब यहां नए मामले नहीं है.  

LIVE TV

Trending news