Advertisement

Fujian

alt
China Fujian Carrier: चीन ने अपने तीसरे विमानवाहक पोत फुजियान का बुधवार को पहला समुद्री परीक्षण शुरू किया है. फुजियान को सबसे एडवांस घरेलू युद्धपोत बताया जा रहा है. दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग ने अपनी नौसैनिक शक्ति को बढ़ाते हुए इस युद्धपोत का परीक्षण शुरू किया है. ये युद्धपोत एक बार में 60 से 70 लड़ाकू जेट कैरी कर सकता है. ये वारशिप इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) और एडवांस्ड अरेस्टिंग गियर (AAG) तकनीक से लैस है. इस तकनीक के  जरिए एक जगह पर खड़े फाइटर प्लेन को गुलेल की तरह तेज झटके से विमान में उड़ाया जा सकता है और ऊपर उड़ रहे प्लेन को बिना किसी झटके के अचानक रोका जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है, इसकी खासियत? 
May 2,2024, 11:07 AM IST

Trending news