पाकिस्तान (Pakistah) में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां दो ट्रेन की टक्कर में 51 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कई घायलों का इलाज चल रहा है.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. जहां सर सैयद एक्सप्रेस (Sir Syed Express) की मिलल्त एक्सप्रेस (Millat Express) से टक्कर हो गई. हादसा रेती और दहरकी स्टेशन के बीच हुआ. जिसमें करीब 51 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई (ARY) की खबर के मुताबिक हादसे का पता चलते ही मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंचाई गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों के अंदर फंसे हो सकते हैं.
पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत के घोटकी (Ghotaki) जिले में हुई दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में 50 अन्य मुसाफिर जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने हादसे पर शोक जताया है.
Shocked by the horrific train accident at Ghotki early this morning leaving 30 passengers dead. Have asked Railway Minister to reach site & ensure medical assistance to injured & support for families of the dead. Ordering comprehensive investigation into railway safety faultlines
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 7, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक सर सैयद एक्सप्रेस, लाहौर की ओर जा रही थी जो उस मिल्लत एक्सप्रेस से टकराई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ग्रामीण, बचाव दल और पुलिसकर्मी सभी मिलकर मृतकों के शव और घायलों को नजदीकी अस्पतालों ले गए.
ये भी पढ़ें- एक और खुलासा: चीन की Labs में हो रहे खतरनाक प्रयोग, जीन-परिवर्तन कर हजारों Mutant Monkeys बनाए
VIDEO
मिल्लत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. संबंधित विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में, अक्सर ऐसे ट्रेन हादसे होते हैं क्योंकि पिछली कई सरकारों ने देश में रेलवे की खस्ता हालत, बिगड़ती सिग्नल प्रणाली और नए रेल ट्रैक बिछाने पर कम ध्यान दिया है.
ये भी पढे़ं- JK: भाई के बर्थडे पार्टी के लिए तैयार हुई थी 4 साल की बच्ची, घर से उठा ले गया तेंदुआ; हुई दर्दनाक मौत
LIVE TV