पाकिस्तान में हिंदू लड़के से बर्बरता, जबरन बुलवाया 'अल्लाह-हू-अकबर'; आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1951812

पाकिस्तान में हिंदू लड़के से बर्बरता, जबरन बुलवाया 'अल्लाह-हू-अकबर'; आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपी फरार हो गया. मंगलवार को पुलिस ने अब्दुल सलाम अबू दाऊद नामक आरोपी को बदिन जिले के खोस्की से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी शख्स ने लड़के के साथ मारपीट भी की.

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Provinces) में एक हिंदू लड़के को थप्पड़ मारने, उसे अपने धार्मिक देवी देवताओं को अपशब्द कहने और उनका मजाक उड़ाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

  1. पाकिस्तानी हिंदू लड़के से जबरन बुलवाया 'अल्लाह-हू-अकबर'
  2. लड़के को अपने देवी देवताओं को अपशब्द कहने को कहा
  3. सिंध प्रांत की पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है

हिंदू लड़के से जबरन बुलवाया 'अल्लाह-हू-अकबर'

वायरल वीडियो में थार कोयला परियोजना में काम करने वाले मुकेश भील नामक लड़के को आरोपी के सामने गिड़गिड़ाते और छोड़ने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है. कथित वीडियो में आरोपी पीड़ित को थप्पड़ मार रहा है और अपशब्द कह रहा है. इसके अलावा वह लड़के को अपने देवी देवताओं को अपशब्द कहने को कह रहा है. वीडियो में आरोपी लड़के पर 'अल्लाह-हू- अकबर' कहने का भी दबाव बना रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोमवार को वायरल होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. थारपारकर में मीठी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब्दुल सलाम अबू दाऊद नामक आरोपी को बदिन जिले के खोस्की से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- अर्से बाद तानाशाह किम जोंग उन 'झुका', पड़ोसी से संबंध बेहतर बनाने पर सहमत

पुलिस ने कही ये बात 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब बनाया गया. मीठी पुलिस थाने के प्रभारी मुहम्मद सूमर ने कहा कि दाऊद ने मीठी से लगभग पांच-छह किलोमीटर दूर छुट्टन शाह के पास भील को बीच सड़क पर रोका और उसे थप्पड़ मारा.

सिंध सरकार ने लिया मामले का संज्ञान

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने भील को गले से पकड़ा और उसे अपने देवी देवताओं को अपशब्द कहने पर मजबूर किया. वीडियो वायरल होने के बाद सिंध सरकार ने इसका संज्ञान लिया और पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

Trending news