Rehan Khan Statement: पाकिस्तान के वजीरे-आजम रह चुके इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी बार शादी की है. रेहम खान ने ट्विटर पर मिर्जा बिलाल के साथ फोटो शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है. रेहम खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार वो इंसान मिल गया, जिसपर भरोसा कर सकूं.'
Trending Photos
Mirza Bilal married Imran Khan ex wife Reham Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी और पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार रेहम खान ने तीसरी बार शादी कर ली है. आपको बताते चलें कि रेहम खान ने इमरान खान से साल सात साल पहले तलाक ले लिया था.
बिलाल संग रेहम
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके नए पति का नाम मिर्जा बिलाल है जो अमेरिका में बड़े ओहदे पर हैं. वहीं कुछ समय पहले इस निकाह की रस्म अदा की गई. मिर्जा बिलाल की उम्र 36 साल है, जो पहले एक मॉडल थे पर फिलहाल कॉरपोरेट वर्ल्ड में सुर्खियां बटोर रहे हैं. रेहम खान की तरह मिर्जा बिलाल भी पहले दो बार निकाह कर चुके हैं. रेहम और मिर्जा बिलाल ने अमेरिका में एक सादे समारोह में निकाह किया है. रेहम खान ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी की फोटो शेयर की हैं.
फैंस से साझा की खुशी
रेहम खान ने ट्विटर पर मिर्जा बिलाल के साथ फोटो शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है. रेहम खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आखिरकार मुझे वो इंसान मिल ही गया है जिस पर मैं आंख बंद करके भरोसा कर सकूं.
Finally found a man who I can trust @MirzaBilal__ pic.twitter.com/nx7pnXZpO6
— Reham Khan (@RehamKhan1) December 23, 2022
कौन हैं रेहम खान?
रेहम खान का जन्म 3 अप्रैल साल 1973 में लीबिया में हुआ था. वो एक जर्नलिस्ट होने के साथ सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर और मशहूर लेखक भी हैं. रेहम ने पाकिस्तान के जिन्ना कॉलेज से बैचलर्स डिग्री ली. साल 2006 में उन्होंने बतौर TV होस्ट पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. उन्होंने रेडियो में भी काम किया है. कई पड़ावों के बाद 2015 में उनके शो 'द रेहम खान' ने खूब सुर्खियां बटोरीं. रेहम का पहला निकाह इजाज रहमान के साथ हुआ. दोनों ने साल 2005 में तलाक ले लिया. फिर 2014 में रेहम खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से दूसरा निकाह किया. इमरान खान के साथ भी उनकी शादी कुछ महीनों में टूट गई. अब रेहम को उम्मीद है कि बिलाल के साथ उनकी जिंदगी का सफर बेहद खूबसूरत होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं