सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश
topStories1hindi1625782

सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश

Sindh News: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान जेय सिंध मुत्तहिदा महज (जेएसएमएम) के सज्जाद शर ने कहा, ‘पाकिस्तान में सिंध के लोग पिछले 75 वर्षों से गुलामी, अपमान, राजनीतिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण के सबसे बुरे रूप से पीड़ित हैं.’

सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश

Human Rights Abuses In Sindh: एक सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ता ने सिंध के लोगों पर अत्याचार करने और इस क्षेत्र को अपना उपनिवेश मानने के लिए पाकिस्तान और उसकी सेना का पर्दाफाश कर दिया.  उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सिंध को एक उपनिवेश के रूप में मान रहा है और लोगों को उनकी मातृभूमि, संस्कृति, भाषा और राजनीतिक स्वतंत्रता से वंचित कर रहा है.’


लाइव टीवी

Trending news