Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. विपक्षी दलों की ओर से उनके खिलाफ सोमवार को ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री ने पद छोड़ दिया है. अब इमरान खान की पार्टी PTI ने PML-Q के नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
इमरान खान ने यह दांव अपनी सरकार बचाने के लिए चला है. उनके खिलाफ भी संसद में सोमवार को अविश्ववास प्रस्ताव पेश किया है. लेकिन PML-Q को पंजाब का सीएम पद देकर इमरान खान संसद में अपने लिए वोट जुगाड़ने की कोशिश में जुट गए हैं. इमरान के इस कदम को उनकी गुगली माना जा रहा है क्योंकि PML-Q ने अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का साथ देने के संकेत दिए थे.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फारूख हबीब ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है. पीएमएल-क्यू ने पीएम पर भरोसा जताया और समर्थन की घोषणा की. मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा और चौधरी परवेज इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है.
چوہدری پرویز الہی کی وزیراعظم عمران خان کیساتھ ملاقات۔
ملاقات میں تمام معاملات طے ہوگئے۔ق لیگ کا وزیراعظم پر اعتماد کا اظہاراورحمائیت کا اعلان۔وزیراعلی عثمان بزدار نے اپنا استعفی وزیر اعظم کو پیش کردیا
وزیراعظم عمران خان کا چوہدری پرویز الہی کو پنجاب کا وزیراعلی نامزد کرنےفیصلہ pic.twitter.com/h3G3wYwX8D— Farrukh Habib (@FarrukhHabibISF) March 28, 2022
पाकिस्तान की संसद में PML-Q सत्ताधारी पार्टी पीटीआई की सहयोगी है लेकिन इमरान की नीतियों से नाराज होकर वह विपक्ष से हाथ मिलाने जा रही थी. PML-Q को संसद में समर्थन देने के बदले पहले भी पंजाब का मुख्यमंत्री पद ऑफर किया जा चुका है. लेकिन पंजाब विधान सभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को देखते फौरन इस बारे में फैसला लिया गया और पीटीआई ने अपने सीएम का इस्तीफा करवा दिया.
पंजाब विधान सभा में PML-Q सरकार की सहयोगी पार्टी है जिसके पास सदन में 10 सीट है, लेकिन इसने भी विपक्ष से हाथ मिलाने के संकेत दिये थे. पीएमएल-क्यू ने कहा कि इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने पर उसे पंजाब के मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था.
इमरान खान को अपनी सरकार बचाने के लिए 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 172 वोटों की जरूरत होगी. लेकिन फिलहाल सत्ताधारी पार्टी PTI के पास 155 सदस्य हैं और उसे सिर्फ 17 सदस्यों की जरूरत होगी. ऐसे में लड़ाई कांटे की है और इमरान खान ने भी प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री पद कुर्बान कर दिया है.
LIVE TV