पाकिस्तान में अभी जो हालात हैं वो भारत के लिए भी चिंता की बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध भले ही मधुर ना हो लेकिन दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात का दौर जारी है. आज हम उन सामानों के बारे में बात करेंगे जो भारत पाकिस्तान से मंगाता है.
Trending Photos
India Pakistan Trade Relation: पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इस पड़ोसी मुल्क में हालात कब सुधरेंगे, इसका अंदाजा ना तो वहां की सरकार को है और ना ही जनता को. खाने के लाले पड़े हैं. पाकिस्तान में अभी जो हालात हैं वो भारत के लिए भी चिंता की बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध भले ही मधुर ना हो लेकिन दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात का दौर जारी है. आज हम उन सामानों के बारे में बात करेंगे जो भारत पाकिस्तान से मंगाता है.
नमक
पाकिस्तान से भारत आने वाली जरूरी चीजों में फल, सीमेंट और चमड़े के सामान से लेकर नमक तक शामिल है. पाकिस्तान से भारत में सेंधा नमक पहुंचता है. इस नमक की देश में अच्छी खासी मांग है. सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत के दौरान किया जाता है. इसका ज्यादातर उत्पादन पाकिस्तान में ही होता है.
मुल्तानी मिट्टी
भारत पाकिस्तान से मुल्तानी मिट्टी को भी बड़ी मात्रा में आयात करता है. सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली ये मिट्टी भी पाकिस्तान से ही भारत आती है.
कॉटन और मेटल कंपाउंड
पाकिस्तान भारत को बड़े पैमाने पर कॉटन बेचता है. भारत स्टील भी पाकिस्तान से मंगाता है. तांबा भी बड़ी मात्रा में पड़ोसी मुल्क से आता है. गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान एक्सपोर्ट करता है. भारत में लाहौर के कुर्ते, पेशावरी चप्पलें भी आती हैं.
बिनानी सीमेंट का प्रोडक्शन भी पाकिस्तान में ही होता है. पाकिस्तान का सल्फर, पत्थर और चूना भी भारत में खूब बिकता है. कुछ मेडिकल उपकरण भी भारत पाकिस्तान से मंगाता है. भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़े के सामानों का भी आयात करता है.
ये चीजें भी पाकिस्तान से आती हैं
फल, सीमेंट, सेंधा नमक, पत्थर, चूना, चश्मों का ऑप्टिकल्स, कॉटन, स्टील, कार्बनिक केमिकल्स और मेटल कंपाउंड और चमड़े का सामान.